टीम इंडिया को तगड़ा झटका, शिखर धवन हुए वर्ल्ड कप से बाहर

Published on -
shikhar-dhawan-ruled-out-of-world-cup-

खेल डेस्क: वर्ल्ड कप में अब तक शानदार करने वाली टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है| टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। धवन अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे. यानी 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से होने वाले बड़े मैचों के पहले ही टीम इंडिया को यह झटका लगा है|  

दरअसल, शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। मंगलवार को हुए स्कैन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन हफ्तों के लिए मैदान से दूर रहने की सलाह दी। बता दें, शिखर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल मैदान में 109 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए थे और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। हालांकि बल्लेबाजी करने के बाद धवन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए थे और उनकी जगह पूरे 50 ओवर रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग की थी। 

धवन तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद पर चोट खा बैठे थे| लेकिन उन्होंने दर्द की परवाह न करते हुए अपनी पारी जारी रखी और 109 गेंदों में 117 रनों की चमकदार इनिंग्स खेली| इसके बाद धवन चोट की वजह से फील्डिंग करने नहीं उतरे और उनकी जगह रवींद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर फील्ड में गुजारे. धवन के अंगूठे में प्रैक्चर है. नॉटिंघम में स्कैन के बाद यह पता चला| अब उनकी जगह केएल राहुल टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं|

मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत ने पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था और 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक (नाबाद 122 रन) लगाया था। वहीं दूसरे मैच में भारत का सामना मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हुआ था और निर्धारित 50 ओवर में 352 का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद टीम इंडिया ने 36 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच में दूसरे सलामी बल्लेबाज यानी शिखर धवन ने शतक लगाया था। कप्तान विराट कोहली ने भी 82 रन की शानदार पारी खेली थी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News