IPL 2025 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चर्चा में आए वैभव सूर्यवंशी अब इंग्लैंड में अंडर-19 टीम के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल सिर्फ 14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक लगाने वाले वैभव इस समय अपने स्ट्राइक रेट और छक्कों के लिए सुर्खियों में हैं। लेकिन जितनी तेजी से उन्होंने ऊंचाई पाई है, उतनी ही तेजी से उन्हें आने वाले समय में चुनौतियों का सामना भी करना होगा। IPL 2026 में जब वे मैदान में उतरेंगे, तो गेंदबाजों की रणनीति पहले जैसी नहीं होगी। हालांकि शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ी का मानना है कि अगला सीजन वैभव के लिए असली परीक्षा साबित हो सकता है।
दरअसल टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने वैभव सूर्यवंशी के IPL 2025 प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। बता दें कि उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में IPL में खेलना और रन बनाना काबिल-ए-तारीफ है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अब वैभव को खुद को जमीन से जोड़े रखना होगा।

जानिए क्या बोले शिखर धवन
बता दें कि शिखर धवन ने वैभव को लेकर कहा कि, “जब कोई खिलाड़ी इतनी कम उम्र में पॉपुलर हो जाता है और कमाई भी करने लगता है, तो उसे संभालना आसान नहीं होता। अच्छा ये है कि वैभव के साथ राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर जैसे मेंटर हैं, जो उन्हें सही दिशा दे रहे हैं। लेकिन IPL 2026 में चुनौती बढ़ेगी क्योंकि अब विरोधी गेंदबाज उनकी कमजोरी और ताकत को पहचान चुके होंगे।” शिखर धवन ने यह भी कहा कि मानसिक रूप से मजबूत रहना वैभव के करियर का अहम हिस्सा होगा और अगला सीजन उनका असली टेस्ट होगा।
IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 में खेले 7 मैचों में वैभव सूर्यवंशी ने 36 की औसत और 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे। वहीं इनमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल था। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी में गजब की निडरता और फुर्ती दिखी थी, जिसने उन्हें फैन्स और क्रिकेट के दिग्गजों का फेवरेट बना दिया है। वहीं फिलहाल वैभव भारत की अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। वहां उन्होंने तीन वनडे मैचों में 48, 46 और 86 रनों की पारियां खेली हैं, जिसमें कुल 17 छक्के शामिल हैं।