वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने ग्लोबल सुपर लीग (जीएसएल) 2025 के सेमीफाइनल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए हेटमायर ने होबार्ट हरीकेन्स के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के और एक दो रन बनाकर 32 रन बटोर लिए। उनकी इस विस्फोटक पारी ने न केवल उनकी टीम को फाइनल में पहुंचाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके इस प्रदर्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
एक ओवर में मचाई तबाही
16 जुलाई 2025 को खेले गए जीएसएल सेमीफाइनल में गुयाना अमेजन वॉरियर्स का सामना होबार्ट हरीकेन्स से हुआ। इस मैच में हेटमायर ने होबार्ट के गेंदबाज फैबियन एलन के एक ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने इस ओवर में 6, 6, 6, 6, 2, 6 के क्रम में रन बनाए, जिसमें पांच छक्के शामिल थे। हेटमायर ने केवल 10 गेंदों में 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 36 रन तो सिर्फ छक्कों से आए। इस पारी का स्ट्राइक रेट 390 के करीब रहा, जो उनकी विस्फोटक शैली को दर्शाता है।
गुयाना को दिलाई फाइनल में जगह
हेटमायर की इस धमाकेदार पारी की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने होबार्ट हरीकेन्स को आसानी से हरा दिया और जीएसएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल में उनका मुकाबला 18 जुलाई को रंगपुर राइडर्स से होगा। इस मैच में गुयाना ने लक्ष्य को तीन ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया, जिसमें हेटमायर के अलावा मोईन अली (30 रन नाबाद) और गुडाकेश मोती (19 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। मोती ने गेंदबाजी में भी 3.1 ओवर में 3/9 का शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
हेटमायर का टी20 करियर
28 साल के शिमरोन हेटमायर टी20 क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अब तक 284 टी20 मैचों में 5603 रन बनाए हैं, जिसमें 28 अर्धशतक और एक शतक शामिल है। उनका करियर स्ट्राइक रेट 140.53 का है, और वह कई मौकों पर अपनी टीमों के लिए गेम-चेंजर साबित हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जो उनकी प्रतिभा का प्रमाण है।





