वीरेंद्र सहवाग पर आगबबूला हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर, कहा – ‘पहले ही दिमाग गरम रहता है….’

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में वह वीरेंद्र सहवाग से परेशान नजर आ रहे हैं। शोएब अख्तर कह रहे हैं कि इस समय रोज़ा चल रहा है और दिमाग गर्म रहता है, ऐसे में एक ही चीज़ सुन-सुनकर दिमाग घूम सकता है।

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज प्लेयर वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बयानबाजी देखने को मिलती है। वहीं, अब एक बार फिर दोनों आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह सहवाग से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं। शोएब अख्तर का कहना है कि वीरेंद्र सहवाग एक ही बात का रट्टा लगाते हैं, वह हमेशा 300, 300 ही करते रहते हैं।

इसे लेकर शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह वीरेंद्र सहवाग को लेकर बड़ा बयान दे रहे हैं। उनका कहना है कि वीरूपा जी से वह तंग आ गए हैं। वीरेंद्र सहवाग हमेशा अपने 300 रन को लेकर ही बात करते हैं।

21 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने लगाया था तिहरा शतक

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने 21 साल पहले पाकिस्तान दौरे पर जबरदस्त तिहरा शतक लगाया था। भारतीय टीम पाकिस्तान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई थी, जिसका पहला मुकाबला मुल्तान में खेला गया था। इस पहले मुकाबले में ही वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ 309 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 39 चौके और छह छक्के लगाए थे। भारत ने वीरेंद्र सहवाग की इस पारी की मदद से पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 675 रन बना दिए थे और मुकाबला 52 रनों से जीत भी लिया था। इसके बाद से ही वीरेंद्र सहवाग ने हमेशा इस 300 को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं और भारत में खूब फैन फॉलोइंग बनाई है। वीरेंद्र सहवाग को न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी बेहद पसंद किया जाता है।

आग बबूला हुए शोएब अख्तर

लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर का गर्म रुख वीरेंद्र सहवाग को लेकर नजर आ रहा है। शोएब अख्तर का कहना है कि “अगर तुम्हें गिनीज बुक में एंट्री करवानी है तो मैं करवा सकता हूं, मेरा वहां पर अच्छा रिलेशनशिप है, लेकिन बार-बार 300 का जिक्र करना बंद कीजिए। मेरे पास असल में एक बड़ा-सा रिकॉर्ड है, जो तुम अच्छे से जानते हो।” दरअसल, इस दौरान शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया। शोएब अख्तर ने कहा कि “इस समय रोज़ा चल रहा है और मेरा दिमाग गरम रहता है। यही रट्टा बार-बार सुनकर दिमाग परेशान हो जाता है। अगर तुम्हें सच में गिनीज बुक में 300 का यह रिकॉर्ड दर्ज करवाना है तो तुम मुझसे कॉन्टैक्ट करो, मैं इसमें तुम्हारी मदद करूंगा।” हालांकि, सोशल मीडिया पर अब शोएब अख्तर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News