चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान द्वारा की जा रही है। लेकिन इसको लेकर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने नजर आ रहे हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर का कहना है कि भारतीय टीम का पाकिस्तान नहीं आने का कारण भाजपा सरकार है। इसका बीसीसीआई से कोई लेना-देना नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान द्वारा करने के चलते सभी के मन में एक सवाल उठ रहा है की क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी? हालांकि भारतीय टीम पाकिस्तान जाने की फिराक में नजर नहीं आ रही है। इसे लेकर पाकिस्तान और भारत के कई दिग्गज आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं।
जानिए शोएब अख्तर ने क्या कहा?
वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल शोएब अख्तर ने भारत के पाकिस्तान नहीं आने पर कहा है कि यह निर्णय बीजेपी सरकार पर निर्भर करता है, ना कि बीसीसीआई पर। शोएब अख्तर का मानना है कि यहां निर्णय सरकार पर निर्भर करता है। इसका बीसीसीआई से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि लंबे समय से इस बात पर चर्चा चल रही है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी? हालांकि बीसीसीआई की ओर से यह रुख साफ नजर आ रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। जबकि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर करवाने के लिए राजी नजर नहीं आ रहा है।
हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होगा या नहीं?
ऐसे में अब सवाल उठ रहा है की क्या चैंपियंस ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होगा या नहीं? पाकिस्तान की ओर से कोशिश की जा रही है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट को खेलने पाकिस्तान की सरजमीं पर आए। इसे लेकर शोएब अख्तर का मानना है कि भारत का पाकिस्तान आना इस बात पर निर्भर करता है कि भाजपा सरकार इसे मंजूरी देती है या नहीं। यह काम बीसीसीआई का नहीं है। हालांकि शोएब अख्तर का मानना है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जरूर आएगी।