“अगर मैंने सहवाग और सचिन को वहीं आउट कर दिया होता …” अख्तर ने वकार यूनुस पर कटाक्ष करते हुए 2003 का मैच किया याद

Published on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन शहर में मौजूद सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेला गया हाई-वोल्टेज भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला तो सभी को याद होगा। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया हर मुकाबला अपने में खास रहा है लेकिन 2003 के इस मैच की बात ही कुछ और थी। यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों के भाव उमड़ कर बाहर आए थे और इस मैच के किस्से कहानियां इतने है, जो अभी तक चले आ रहे है।

अब ऐसी ही एक कहानी पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताई है।

दरअसल, इस मैच में सौरव गांगुली की अगुवाई में भारत ने अपने नाबाद विश्व कप रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। लेकिन यह मैच लोगों के जेहन में सचिन तेंदुलकर और अख्तर के बीच प्रतिद्वंदिता की वजह से है। इस मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर ने शोएब के एक ओवर में 18 रन कूटे थे। तेंदुलकर ने सिर्फ 75 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी खेली और 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में अपनी टीम को 6 विकेट के अंतर से मैच जीतने में मदद की।

ये भी पढ़े … युजवेंद्र चहल के गुप्त मैसेज से फैंस हुए कंफ्यूज, सोशल मीडिया पर दिए मजेदार रिएक्शंस

इस मैच के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान रावलपिंडी एक्सप्रेस ने बताया कि मैच से वह अपने घुटने की समस्या के कारण अस्पताल में थे और उन्होंने अपने कप्तान वकार यूनुस से कहा कि वह 100% फिट नहीं हैं।

उन्होंने कहा, “मैं मैच से डेढ़ दिन पहले अस्पताल में था। यह मेरे घुटने पर मेरा 25वां या 26वां इंजेक्शन था। मैंने कप्तान से कहा कि मुझे गेंदबाजी करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है, मैं इसका पूरा लुत्फ नहीं उठा रहा हूं।”

अख्तर ने तत्कालीन कप्तान वकार यूनिस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि छक्का लगने के बाद उन्होंने मुझे हटा दिया। उन्होंने कहा कि अगर इमरान खान कप्तान होते तो छह छक्के मारने पर भी उन्हें तेज गेंदबाजी करने के लिए कहते।

“अगर इमरान खान होते, तो वह मुझसे कहते, ‘तू भाग के आ और सिर्फ बॉडीलाइन बॉलिंग कर। छक्का पड़ता है तो पड़ने दे। हमें एक विकेट चाहिए। एक तो मिस होगी ही, आप बस तेज दौड़ते रहें और गेंदबाजी करते रहें।

ये भी पढ़े … बल्लेबाज को मधुमक्खी ने काटा, फिर ठोका शतक, देखें वीडियो

अख्तर ने दावा किया कि अगर उन्होंने सचिन और सहवाग को पहले आउट कर दिया होता, तो वे आधी लड़ाई जीत जाते।

उन्होंने कहा, “अगर मैंने सहवाग और सचिन को वहां आउट कर दिया होता तो हम आधी लड़ाई पहले ही जीत चुके होते। मुझे सबसे तेज गेंदबाज का टैग पसंद था, लेकिन मुझे विकेट चाहिए थे।”

इस मुकाबले में भले ही शोएब ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 72 रन दिए लेकिन अंत में उन्होंने ही 98 के स्कोर पर सचिन को आउट किया था।

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News