श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की होगी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी! इन नए खिलाड़ियों का भी हो सकता है नाम

जल्द ही बीसीसीआई द्वारा केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हो सकती है। बता दें कि पिछले साल ईशान किशन को लिस्ट से बाहर कर दिया गया था।

सभी की नजरें इस समय बीसीसीआई की केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट पर टिकी हैं। किन खिलाड़ियों को किस कैटेगरी में रखा जाएगा, इस पर चर्चा की जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हो सकती है। पिछले साल दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था, लेकिन हाल ही के प्रदर्शन को देखते हुए अब दोनों खिलाड़ियों को वापस इसमें शामिल किया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसके चलते अब उन्हें इस लिस्ट में मौका मिल सकता है, जबकि ईशान किशन आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में आगे भी समय में उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, जिसके चलते उन्हें केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी लाया जा सकता है।

हाल ही में ईशान किशन ने आईपीएल के मुकाबले में 106 रन की शानदार पारी खेली और आगामी T20 सीरीज के लिए दावेदारी ठोक दी है। देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम में उनका सिलेक्शन होता है या नहीं। हालांकि, इससे पहले उन्हें एक और बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी शामिल किया जा सकता है।

MP

29 मार्च को बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट पर चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई के सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के अलावा हेड कोच गौतम गंभीर 29 मार्च को बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट पर चर्चा कर सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों की मानें तो श्रेयस अय्यर को इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिलेगी और उन्हें टॉप कैटेगरी में शामिल किया जाएगा, जबकि ईशान किशन को भी इसमें जगह मिल सकती है। हालांकि, अब तक उनकी कॉन्ट्रैक्ट कैटेगरी को लेकर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि क्या ईशान किशन को हाल ही के प्रदर्शन को देखते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिलेगी या नहीं।

वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को भी A+ कैटेगरी में ही बरकरार रखा जा सकता है। हालांकि, इससे पहले कुछ खबरें आ रही थीं कि इन खिलाड़ियों को A+ कैटेगरी से बाहर किया जा सकता है। दरअसल, इन तीनों खिलाड़ियों ने T20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन बावजूद इसके इन खिलाड़ियों को A+ कैटेगरी में जगह मिल सकती है, जबकि जसप्रीत बुमराह को भी A+ कैटेगरी में ही शामिल किया जा सकता है।

इन नए खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वहीं, नए खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। हाल ही के समय में इंडियन टीम में इन तीनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में, अभिषेक शर्मा ने हाल ही के T20 इंटरनेशनल में और वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News