MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

श्रेयस अय्यर ने कर दिया कमाल! आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Written by:Rishabh Namdev
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर न सिर्फ प्लेऑफ में एंट्री ली, बल्कि अंक तालिका में पहला स्थान भी हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो बने कप्तान श्रेयस अय्यर, जो आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों को क्वालिफायर तक पहुंचाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके छक्के के बाद प्रीति जिंटा भी खुद को खुशी में झूमने से रोक नहीं पाई।
श्रेयस अय्यर ने कर दिया कमाल! आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

IPL 2025 का 69वां मुकाबला बेहद खास रहा था। दरअसल पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर इतिहास रच दिया। लेकिन जो सबसे बड़ी हेडलाइन बनी है, वो श्रेयस अय्यर रहे। श्रेयस अय्यर ने न सिर्फ मैच फिनिश किया, बल्कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। बता दें कि उनके छक्के के साथ ही प्रीति जिंटा का 11 साल पुराना सपना भी फिर से जीवित हो उठा।

दरअसल IPL के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही खिलाड़ी ने तीन अलग-अलग टीमों को क्वालिफायर तक पहुंचाया हो। श्रेयस अय्यर ने पहले 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया, फिर 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया और अब 2025 में पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-1 में एंट्री दिलवाई है। दरअसल मुंबई के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 19वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर जीत की मुहर लगाई। यह नजारा इतना खास था कि प्रीति जिंटा खुशी से अपनी सीट से उछल पड़ीं।

पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं श्रेयस अय्यर

दरअसल IPL 2025 में पंजाब किंग्स की कामयाबी के पीछे दो अहम चेहरे हैं एक तो कोच रिकी पोंटिंग और दूसरे कप्तान श्रेयस अय्यर। दोनों की जोड़ी ने टीम को नई दिशा दी है। IPL की शुरुआत से ही पंजाब टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। दरअसल 2008 और 2014 में टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी थी। इस बार जब अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा, तो कई सवाल उठे थे। लेकिन अब वही फैसला टीम के लिए बेस्ट साबित हो रहा है। बता दें कि पंजाब ने ना सिर्फ लीग स्टेज में टॉप किया बल्कि पहली बार इतने संतुलित अंदाज में खेल खेला है।

दूसरे रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे श्रेयस अय्यर 

वही अगर पंजाब किंग्स इस बार IPL ट्रॉफी जीत जाती है, तो श्रेयस अय्यर के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड जुड़ जाएगा। वो आईपीएल इतिहास में दो अलग-अलग टीमों को चैंपियन बनाने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। बता दें कि इससे पहले 2024 में उन्होंने KKR को चैंपियन बनाया था और अब पंजाब को फाइनल के और करीब ला चुके हैं। कोलकाता ने जहां उन्हें रिटेन नहीं किया, वहीं पंजाब ने मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम खर्च कर उन पर दांव खेला और अब वह दांव सटीक बैठता नजर आ रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम फील्ड पर शानदार दिख रही है। इसके अलावा उनकी फिनिशिंग टच, फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाज़ों की रोटेशन IPL में अब तक बेहतरीन साबित हुई है।