आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स की हार ने श्रेयस अय्यर को जरूर तोड़ा होगा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है। अब वो नई चुनौती के लिए तैयार हैं। दरअसल T20 मुंबई लीग 2025 में SoBo Mumbai Falcons की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। दिलचस्प बात ये है कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीत लिया है, वो भी अय्यर की गैरमौजूदगी में। ये लीग 6 साल बाद लौट रही है और इसमें मुंबई के दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं।
दरअसल श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 604 रन बनाए, 6 अर्धशतक जड़े, स्ट्राइक रेट 175 से ऊपर रहा और वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने। लेकिन फाइनल जैसे अहम मुकाबले में उनसे एक बड़ी चूक हो गई।

शानदार रहा है श्रेयस अय्यर का कप्तानी का सफर
बता दें कि RCB के खिलाफ फाइनल में पंजाब की टीम को 191 रन का टारगेट मिला था। अच्छी शुरुआत के बावजूद जब टीम को कप्तानी पारी की जरूरत थी, तब श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। दरअसल रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर उन्होंने खराब शॉट खेला और इसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा। पंजाब सिर्फ 6 रन से फ़ाइनल मुकाबला हार गई। बता दें कि ये दूसरी बार था जब अय्यर की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी से चूक गई। इससे पहले 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए भी वो खिताब नहीं जीत पाए थे। हालाँकि 2024 में उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स को खिताब जिताया था। लेकिन इस बार की हार ज्यादा चुभने वाली रही, क्योंकि उन्होंने पूरी सीजन शानदार नेतृत्व और बल्लेबाजी की थी।
T20 Mumbai League 2025 में श्रेयस की नई पारी
वहीं अब श्रेयस अय्यर एक नई जिम्मेदारी के साथ लौटे हैं। उन्होंने T20 मुंबई लीग की टीम SoBo Mumbai Falcons की कप्तानी संभाली है। टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है और फिलहाल अय्यर की गैरमौजूदगी में अंगकृष रघुवंशी ने टीम को जीत दिलाई है। वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि श्रेयस अय्यर अगले मुकाबलों में टीम को आगे बढ़ाएंगे और फाइनल तक पहुंचाएंगे। जानकारी दे दें कि यह लीग मुंबई के घरेलू खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच मानी जाती है। इस बार सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े नाम इसमें खेल रहे हैं। कुल 8 टीमें इस लीग में भाग ले रही हैं, और इसका फाइनल 12 जून को खेला जाएगा।