MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

इतने समय के लिए वनडे क्रिकेट से दूरी बनाएंगे श्रेयस अय्यर, चोट पर बड़ा अपडेट आया सामने!

Written by:Rishabh Namdev
श्रेयस अय्यर को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में चोट लगी थी। अब टीम के उपकप्तान की इस चोट पर बड़ी अपडेट सामने आई है। चलिए जानते हैं क्या अपडेट है? क्या वह आने वाली सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं?
इतने समय के लिए वनडे क्रिकेट से दूरी बनाएंगे श्रेयस अय्यर, चोट पर बड़ा अपडेट आया सामने!

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर को कैच पकड़ते समय चोट लगी थी। श्रेयस अय्यर कैच पकड़ने के लिए पीछे की ओर दौड़ रहे थे, इसी दौरान छाती के बल जमीन पर गिर पड़े, जिससे उन्हें पसली में चोट आई। रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें बाईं पसली में चोट लगी है। अब उनकी इस चोट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, श्रेयस अय्यर अब चोट के चलते तीन हफ्ते तक क्रिकेट से दूरी बनाएंगे।

क्रिकेट न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिस दौरान श्रेयस अय्यर को चोट लगी थी, उस समय उन्हें अस्पताल भी भेजा गया था। शुरुआती जांच में यह पाया गया कि उन्हें बाईं पसली में हल्की चोट आई है, जिसके चलते उन्हें कम से कम तीन हफ्तों तक मैदान से बाहर रहना होगा। इसके अलावा, वापसी से पहले उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को जानकारी देनी होगी।

इतने समय के लिए वनडे क्रिकेट से दूरी बनाएंगे!

हालांकि, इस दौरान रिपोर्ट में एक और खुलासा किया गया। दरअसल, रिपोर्ट की माने तो अन्य जांचों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उन्हें देखने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि अय्यर को रिकवरी में कितना समय लगेगा। अगर उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ हो तो रिकवरी में ज्यादा समय लग सकता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की वनडे सीरीज पूरी हो चुकी है, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। हालांकि, श्रेयस अय्यर टी20 सीरीज में शामिल नहीं हैं, ऐसे में भारतीय टीम को झटका नहीं लगा है। लेकिन आने वाली सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर का फिट होना बेहद जरूरी है। श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारतीय टीम के उपकप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी शामिल हो सकते हैं।

क्या दक्षिणअफ्रीका के खिलाफ मिलेगा मौका?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज भारत की जमीन पर ही खेली जाएगी। इस दौरान भारत कुल 3 वनडे मुकाबले खेलेगा। यह सीरीज 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेली जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा रहेंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं हुआ है। लेकिन अगर वह तीन सप्ताह में वापसी कर पाते हैं तो उन्हें इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है। जानकारी दें कि इस समय श्रेयस अय्यर पहले ही रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। श्रेयस अय्यर की कमर में समस्या है, जिसके चलते वह पिछले 6 महीने से रेड बॉल क्रिकेट से दूर हैं। जबकि उन्होंने टी20 क्रिकेट भी काफी समय से नहीं खेला है। लेकिन वह वनडे क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और मैदान पर दिखाई दे रहे हैं।