शुभमन गिल भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान बन चुके हैं, जबकि श्रेयस अय्यर का नाम वनडे कप्तान की रेस में सबसे आगे चल रहा है। दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। टेस्ट में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी की नजरें अपनी ओर खींच लीं। जबकि आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया। हालांकि वे ऑरेंज कैप नहीं जीत पाए और न ही उनके हाथ ट्रॉफी लगी, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल में से किसके आंकड़े ज्यादा अच्छे हैं? आज हम आपको इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना करके बता रहे हैं। चलिए जानते हैं इन दोनों खिलाड़ियों में से वनडे क्रिकेट में किसका दबदबा रहा है।
श्रेयस अय्यर के आंकड़ों पर नजर डालें
सबसे पहले अगर श्रेयस अय्यर के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अब तक श्रेयस ने कुल 70 वनडे मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों की 65 पारियों में उन्होंने 2845 रन बनाए हैं। अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 128 रन रहा है। श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में 48.22 की औसत से बल्लेबाजी की है। श्रेयस अय्यर ने वनडे में पांच शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं चौके और छक्कों के मामले में देखा जाए तो श्रेयस अय्यर ने 262 चौके और 72 छक्के लगाए हैं। फील्डिंग में देखा जाए तो श्रेयस अय्यर ने 27 कैच लपके हैं।
शुभमन गिल के आंकड़े पर नजर डालें
वहीं शुभमन गिल पर नजर डाली जाए तो उन्होंने अब तक 55 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 2775 रन बनाए हैं। शुभमन गिल का सर्वाधिक स्कोर 208 रन रहा है यानी उनके नाम एक डबल सेंचुरी भी दर्ज है। शुभमन गिल का औसत 59.4 का रहा है, जो कि श्रेयस अय्यर से ज्यादा है। गिल के बल्ले से अब तक 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि स्ट्राइक रेट के मामले में गिल श्रेयस अय्यर से पीछे हैं। चौके और छक्कों में श्रेयस अय्यर आगे हैं। दरअसल शुभमन गिल के बल्ले से 313 चौके और 59 छक्के निकले हैं। छक्कों के मामले में शुभमन गिल पीछे हैं, जबकि फील्डिंग में शुभमन गिल ने 37 कैच लपके हैं। यानी फील्डिंग में भी शुभमन गिल श्रेयस अय्यर से आगे हैं।





