MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर को सौंपी गई कप्तानी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान के तौर पर ध्रुव जुरैल को चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर को सौंपी गई कप्तानी

एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले अब अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सिलेक्शन कमेटी द्वारा ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में एशिया कप में जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया, उन खिलाड़ियों को मौका मिला है। दरअसल, श्रेयस अय्यर जो एशिया कप 2025 की टीम में शामिल नहीं हैं, अब उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

दरअसल, दोनों टीमों के बीच चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह मैच लखनऊ में खेले जाएंगे। ऐसे में श्रेयस अय्यर को घरेलू पिचों का फायदा मिलेगा। एशिया कप 2025 में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है, लेकिन अब उनके पास यह मौका है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए खुद को साबित कर सकें।

कब और कहां खेले जाएंगे मुकबले?

भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जाने वाली इस सीरीज का पहला मुकाबला 16 सितंबर से 19 सितंबर के बीच खेला जाएगा। यह मैच भी लखनऊ में ही खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 23 सितंबर से 26 सितंबर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, हालांकि इसके लिए अब तक सिलेक्शन कमेटी द्वारा टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही टीम का ऐलान किया जा सकता है। वनडे सीरीज पर नजर डाली जाए तो पहला मुकाबला 30 सितंबर, दूसरा मुकाबला 3 अक्टूबर और तीसरा मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान

वहीं, चार दिवसीय मुकाबले के लिए भारत-ए का ऐलान किया गया है। टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान के तौर पर ध्रुव जुरैल को चुना गया है। हालांकि दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावे किए गए कि श्रेयस अय्यर को वनडे टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। इसके लिए बीसीसीआई उन्हें तैयार करने का इरादा बना रही है। अब इंडिया-ए की कप्तानी मिलने के बाद यह दावा और भी मजबूत दिखाई दे रहा है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल इस दौरान उपकप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। दिलीप ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले एन. जगदीशन को टीम में मौका मिला है।

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारत-ए टीम इस प्रकार है:

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरैल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।