कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला ये बड़ा मुकाबला! जानिए किसे मिलेगी कप्तानी

इंग्लैंड लॉयंस बनाम इंडिया ए के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट से पहले टीम इंडिया की प्लानिंग में बदलाव हुआ है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, केएल राहुल और आकाश दीप की वापसी से टीम को मजबूती मिल सकती है। जानिए क्यों लिया गया ये फैसला और किसका क्या रोल रहेगा आगे।

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के दो अहम खिलाड़ी शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन अब इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए की ओर से नहीं खेलेंगे। BCCI ने शुरुआत में इन्हें नॉर्थैम्प्टन में 6 जून से शुरू हो रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट से पहले इंडिया ए में शामिल होने की बात कही थी। लेकिन अब यह तय हुआ है कि दोनों सीधे मुख्य टेस्ट टीम के साथ 6 जून को इंग्लैंड रवाना होंगे। इस फैसले से साफ है कि टीम मैनेजमेंट इन्हें शुरुआती तैयारियों में ही शामिल रखना चाहता है। बता दें की इंडिया ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन है।

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल इस मुकाबले के लिए इंडिया ए टीम में जुड़ चुके हैं। IPL 2025 के बाद उन्होंने कुछ समय आराम लिया और अब फिट होकर दोबारा मैदान में लौटे हैं। इंडिया ए के साथ जुड़ने से उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास मिलेगा। राहुल लंबे समय से टेस्ट टीम के अहम सदस्य रहे हैं, लेकिन फिटनेस और फॉर्म को लेकर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में यह मैच उनके लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका हो सकता है। वहीं, पहले अनौपचारिक टेस्ट में करुण नायर, ध्रुव जुरैल और यशस्वी जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट को विकल्पों की भरमार दी है।

इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लॉयंस दूसरा टेस्ट

दरअसल तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप भी इस मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पीठ की चोट से जूझ रहे आकाश दीप को अप्रैल में फिट घोषित किया गया और उन्होंने IPL में भी वापसी की। पहले अनौपचारिक टेस्ट में वे मौजूद जरूर थे लेकिन पूरे चारों दिन उन्होंने सिर्फ अभ्यास किया और मैच में नहीं उतरे। अब जब वे पूरी तरह फिट हैं, तो टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी। खासतौर पर इंग्लैंड की कंडीशन्स में तेज़ गेंदबाज़ी अहम रोल निभा सकती है। पहले मुकाबले में शार्दुल ठाकुर और रेड्डी ने अच्छी गेंदबाज़ी की थी, लेकिन पिच की धीमी प्रकृति के कारण विकेट निकालना मुश्किल था।

इंग्लैंड दौरा और टीम इंडिया की तैयारी

बता दें कि इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरा अनौपचारिक टेस्ट 9 जून को समाप्त होगा। इसके बाद इंडिया ए एक इंट्रा-स्क्वॉड मुकाबला खेलेगी जो संभवत बंद दरवाजों के पीछे होगा। ये मुकाबला खिलाड़ियों को लय में लाने और अंतिम 11 को तय करने के लिए अहम माना जा रहा है। इसके बाद मुख्य टेस्ट टीम लीड्स की ओर रवाना होगी, जहां 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरे पर भारत की नजर नए कप्तान गिल की कप्तानी में टेस्ट ट्रॉफी जीतने पर होगी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News