MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

शुभमन गिल की पारी की तारीफ कर रहे सचिन तेंदुलकर से फैन ने सारा की शादी को लेकर पूछा मजेदार सवाल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस पारी की क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने खुलकर तारीफ की। लेकिन फैंस का ध्यान गिल की बैटिंग से ज्यादा एक मजेदार सवाल पर गया। जानिए आखिर यह सवाल क्या है।
शुभमन गिल की पारी की तारीफ कर रहे सचिन तेंदुलकर से फैन ने सारा की शादी को लेकर पूछा मजेदार सवाल

एजबेस्टन टेस्ट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 269 रन की कप्तानी पारी खेली। वहीं इस शानदार बल्लेबाजी को देखकर सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी जमकर तारीफ की और सोशल मीडिया पर लिखा कि “गिल और जडेजा के इंटेंट और कमिटमेंट को देखकर बहुत खुशी हुई। बहुत अच्छा खेले।” लेकिन इस पोस्ट पर एक यूजर ने ऐसा कमेंट किया की उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

दरअसल इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि “सारा तेंदुलकर की शादी की खबर कब सुना रहे हो सर? शुभमन अगली पारी के लिए तैयार है।” हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के नाम को एक-दूसरे के साथ जोड़ा गया हो। सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर लंबे समय से अफवाहें हैं कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अब तक किसी ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।

क्या है पूरा यह पूरा मामला?

दरअसल शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिश्ते की चर्चा सोशल मीडिया पर लंबे समय से होती रही है। दोनों को लेकर कई बार कयास लगाए गए हैं। एक समय ऐसा भी आया जब खबरें आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि न गिल और न सारा ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान दिया है। फिलहाल सारा तेंदुलकर यूरोप में हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड) से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ऐसे में फैंस ने एक बार फिर गिल की पारी के बाद सारा का नाम चर्चा में ला दिया है।

सचिन का रिकॉर्ड भी टूटा

बता दें कि 269 रनों की इस शानदार पारी में शुभमन गिल ने एक-दो नहीं, बल्कि 10 से ज्यादा रिकॉर्ड तोड़े। सबसे अहम बात यह रही कि उन्होंने SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जो अब तक सचिन तेंदुलकर (241*) के नाम था। वहीं इसके साथ ही गिल इंग्लैंड में 250 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी हैं। शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट शतक जड़ने वाले केवल चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं।