शुभमन गिल इस समय भारतीय टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माने जा रहे हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। हर टीम के खिलाफ शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है और उनके बल्ले से लगातार बड़े स्कोर निकल रहे हैं। यही वजह है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में भारतीय टीम के उपकप्तान के रूप में खेल रहे हैं। लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शुभमन गिल बतौर कप्तान मैदान पर उतर सकते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में शुभमन गिल कप्तानी कर सकते हैं, क्योंकि वह टीम के उपकप्तान हैं और इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

मांसपेशियों में खिंचाव के चलते रोहित शर्मा हो सकते है बाहर!
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में टीम की जिम्मेदारी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जाएगी। रोहित शर्मा पिछले लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में भी भारतीय टीम की कमान संभाली है। हाल ही में, 2024 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट रोहित शर्मा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल, एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतकर रोहित शर्मा नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी भी आखिरी लीग मुकाबला खेलना बाकी है।
ऋषभ पंत को दिया जा सकता है मौका!
रविवार को न्यूजीलैंड और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में इस मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है, तो शुभमन गिल और केएल राहुल ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जबकि केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऋषभ पंत के टीम में शामिल होने से मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक ऋषभ पंत ने एक भी मुकाबला नहीं खेला है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने पर भारतीय टीम लीग मैच में टेबल टॉपर बन जाएगी।