Mon, Dec 29, 2025

शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनने पर क्या बोले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा? सुनकर आपको भी नहीं होगा भरोसा!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। इस फैसले पर रवींद्र जडेजा ने खुलकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि टेस्ट कप्तानी टी20 जैसी नहीं होती, इसमें सोचने का तरीका अलग होता है।
शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनने पर क्या बोले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा? सुनकर आपको भी नहीं होगा भरोसा!

इंग्लैंड दौरे के लिए जब शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया तो क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। दरअसल इस बड़े फैसले पर कई विशेषज्ञों की राय सामने आई है। वहीं अब रवींद्र जडेजा, जो खुद सीनियर और अनुभवी ऑलराउंडर हैं, ने भी इस पर खास प्रतिक्रिया दी है। रवींद्र जडेजा ने कहा कि उन्होंने हर तरह के कप्तानों के साथ खेला है और समझते हैं कि कप्तानी किस मानसिकता की मांग करती है। टेस्ट में गहराई से सोचने की जरूरत होती है, लेकिन यह उतना मुश्किल भी नहीं होता जितना T20 में होता है।

दरअसल रवींद्र जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया कि वे सभी फॉर्मेट्स में एमएस धोनी के साथ खेल चुके हैं और उनसे बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, “माही भाई फील्डर्स को वहां खड़ा करते थे, जहां आम तौर पर कोई नहीं सोचता है। यह सोच मुझे टेस्ट कप्तानी के लिए जरूरी लगती है। आपको ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं होती, सिर्फ दो फील्डर्स को स्थिति के अनुसार एडजस्ट करना होता है।”

रवींद्र जडेजा ने कप्तानी को लेकर क्या कहा?

दरअसल रवींद्र जडेजा ने कहा कि, “टी20 में हर गेंद एक नया मोड़ ला सकती है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में आपको लंबी सोच और गेंदबाज के रिदम को समझने की जरूरत होती है। मुझे लगता है, शुभमन के पास युवा जोश है और अगर सही माइंडसेट से खेले, तो वे इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभा सकते हैं।” हालांकि रवींद्र जडेजा ने इस बयान से यह भी साफ कर दिया है कि जडेजा खुद कप्तानी को लेकर कितनी गंभीर समझ रखते हैं, और क्यों वह टीम में एक मेंटोर की तरह काम कर सकते हैं। दरअसल इंग्लैंड दौरा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस दौरे के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सर्किल की शुरुआत हो जाएगी। इसके अलावा भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर इस टेस्ट सीरीज में खेलेगी।

शुभमन गिल पर क्यों जताया गया भरोसा?

शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने का फैसला कुछ लोगों को चौंकाने वाला लगा, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके प्रदर्शन और लीडरशिप स्किल्स को देखते हुए ये जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल शुभमन गिल हाल ही में सभी फॉर्मेट्स में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी लीडरशिप की झलक दिखाई है। वहीं रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम एक ऐसे लीडर की तलाश में थी जो लंबे समय तक कप्तानी कर सके। विराट कोहली पहले ही टेस्ट कप्तानी छोड़ चुके थे और अब रोहित के हटने के बाद भविष्य की सोच के साथ गिल को ये जिम्मेदारी दी गई है। शुभमन गिल की शांत स्वभाव, फोकस ने उन्हें यह मौका दिलाया है। अब देखना होगा कि वह इस मौके को कैसे भुनाते हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए कैसी है टीम इंडिया?

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।