Sun, Dec 28, 2025

हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी पर उठे सवाल, इस दिग्गज खिलाड़ी की सलाह टीम में हार्दिक पांड्या का होना जरूरी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद क्रिकेट के दिग्गजों का मानना है कि शुभमन गिल में विराट कोहली जैसी लीडरशिप की झलक नहीं दिखी है। वहीं रवि शास्त्री और नासिर हुसैन ने कहा कि भारत को हार्दिक पांड्या जैसे सीम ऑलराउंडर की कमी बुरी तरह खल रही है।
हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी पर उठे सवाल, इस दिग्गज खिलाड़ी की सलाह टीम में हार्दिक पांड्या का होना जरूरी

भारत को लीड्स टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की रणनीति और कप्तानी पर बहस तेज हो गई है। पूर्व कोच रवि शास्त्री और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने सीधे तौर पर शुभमन गिल की कप्तानी को कमजोर बताया। दरअसल उनका कहना है कि शुभमन गिल मैदान पर विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसा असर नहीं छोड़ पाए। उन्होंने यह भी कहा कि गिल की लीडरशिप में वो धार नहीं दिखी, जो एक टेस्ट कप्तान में होनी चाहिए। साथ ही दोनों दिग्गजों ने यह भी कहा कि टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की सख्त जरूरत है, जो ना सिर्फ रन बना सके, बल्कि तेज गेंदबाजी से विकेट भी दिला सके।

दरअसल नासिर हुसैन ने Sky Sports पर बातचीत में कहा कि शुभमन गिल ने इस टेस्ट में कप्तान की तरह कम और कमिटी की तरह ज्यादा दिखे। उनका कहना था कि “मैंने कई बार महसूस किया कि गिल खुद तय नहीं कर पा रहे थे कि अगला कदम क्या हो। प्रेस बॉक्स से देखने पर लगा जैसे कई कप्तान एक साथ मैदान संभाल रहे हैं।” नासिर ने कहा कि गिल के पास वो तेज़ी और आक्रामकता नहीं दिखी जो विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसे कप्तानों में होती है।

जानिए रवि शास्त्री ने क्या कहा ?

दरअसल शुभमन गिल ने कुछ फैसले काफी देरी से लिए, और कई मौकों पर वो काफी रिएक्टिव लगे। खासकर रविंद्र जडेजा से पांचवें दिन किसी भी रणनीति पर बात न करना एक बड़ा मिस था। रवि शास्त्री ने भी कमेंट्री के दौरान बार-बार कहा कि जडेजा को रफ में गेंदबाजी करने को कहना चाहिए था, लेकिन न कप्तान ने न किसी सीनियर खिलाड़ी ने पहल की। नासिर हुसैन और रवि शास्त्री दोनों ने भारत की हार की एक बड़ी वजह टीम में सीम बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी को बताया।

इस दिग्गज ने दी टीम इंडिया को सलाह

नासिर ने कहा कि “भारतीय टीम में स्पिन ऑलराउंडर्स जैसे अश्विन, जडेजा, अक्षर हैं, लेकिन इंग्लैंड जैसी जगहों पर हार्दिक पांड्या जैसा प्लेयर होना जरूरी है, जो ना सिर्फ मीडियम पेस गेंदबाजी कर सके बल्कि बल्ले से भी योगदान दे।” उन्होंने साफ कहा कि भारत ने निचले क्रम में एक मजबूत ऑलराउंडर की तलाश अभी तक पूरी नहीं की है। जब 41 रन में 7 विकेट या 30 रन में 6 विकेट गिरते हैं तो कोई भी टीम जीत की ओर नहीं बढ़ सकती। नासिर ने कपिल देव और हार्दिक पांड्या का उदाहरण देते हुए बताया कि एक बैलेंस्ड टीम के लिए यह रोल बेहद अहम होता है।