MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

क्या वनडे में भी भारतीय क्रिकेट टीम को मिलेगा नया कप्तान? रोहित की मौजूदगी में लिया जाएगा बड़ा फैसला!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्या भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट क्रिकेट के अलावा वनडे का भी नया कप्तान मिलेगा? रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, ऐसे में क्या उनके सानिध्य में वनडे में कप्तान को तैयार किया जा सकता है, जो भारत की 2027 के वर्ल्ड कप में कप्तानी संभाल सके?
क्या वनडे में भी भारतीय क्रिकेट टीम को मिलेगा नया कप्तान? रोहित की मौजूदगी में लिया जाएगा बड़ा फैसला!

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक, रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद क्रिकेट की दुनिया में उथल-पुथल मच गई है। अब एक और संभावना जताई जा रही है कि रोहित शर्मा की मौजूदगी में भारतीय टीम वनडे में भी नए कप्तान को इंट्रोड्यूस करवा सकती है, ताकि जिस प्रकार से महेंद्र सिंह धोनी के सानिध्य में विराट कोहली ने कप्तानी संभाली थी, वैसे ही रोहित शर्मा के सानिध्य में नया कप्तान तैयार किया जाए। बता दें कि टेस्ट में भारत को नया कप्तान मिलने वाला है, हालांकि अभी रोहित शर्मा ने वनडे से संन्यास का ऐलान नहीं किया है।

अगर रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हैं, तो सवाल उठता है कि वनडे में भारत को नया कप्तान कौन मिलेगा। टेस्ट में तो जसप्रीत बुमराह सबसे बड़े दावेदार दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वनडे में ऐसा कोई भी चेहरा फिलहाल नजर नहीं आ रहा है।

इस खिलाड़ी को दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी

रोहित शर्मा के संन्यास के ऐलान के बाद शुभमन गिल को वनडे टीम के नए कप्तान का चेहरा माना जा रहा है। दरअसल, शुभमन को चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने उपकप्तान भी बनाया था। उन्होंने उपकप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में शुभमन गिल वनडे के भी कप्तान बनाए जा सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम 2027 वनडे वर्ल्ड कप में शुभमन गिल की कप्तानी में मैदान में उतर सकती है। बता दें कि इसी तरह जब धोनी ने संन्यास का ऐलान किया था, तो विराट कोहली को उनकी मौजूदगी में वर्ल्ड कप 2015 के लिए तैयार किया गया था। ऐसे में बीसीसीआई और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा यह निर्णय लिया जा सकता है।

टेस्ट टीम के नए कप्तान का ऐलान हो सकता है जल्द

रोहित शर्मा के संन्यास के ऐलान के बाद शुभमन गिल ने कहा कि एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट में आपने जो कुछ भी किया है, भारत उसके लिए शुक्रगुजार है। आप मेरे और उन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जिन्होंने आपके साथ या आपके खिलाफ खेला है। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हमेशा उसे याद रखूंगा। आपको रिटायरमेंट की शुभकामनाएं। आप सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हैं। धन्यवाद, कप्तान। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अब तक टेस्ट के कप्तान को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है क्योंकि भारत को जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।