MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

शुभमन गिल को ICC ने दिया ये बड़ा तोहफा, बेन स्टोक्स से लेकर वियान मुल्डर तक रह गए पीछे

Written by:Rishabh Namdev
आईसीसी ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर गिल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार शतक जड़ दिए। ऐसे प्रदर्शन से खुश होकर अब आईसीसी ने उन्हें बड़े अवॉर्ड से नवाजा है।
शुभमन गिल को ICC ने दिया ये बड़ा तोहफा, बेन स्टोक्स से लेकर वियान मुल्डर तक रह गए पीछे

साल 2025 शुभमन के लिए बेहद शानदार रहा। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर जबर्दस्त बल्लेबाजी की और कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। हालांकि, साल 2025 में शुभमन का बल्ला न सिर्फ टेस्ट में बोला, बल्कि T20 और वनडे फॉर्मेट में भी उन्होंने कमाल कर दिखाया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हो या फिर आईपीएल 2025, सभी टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

लेकिन जुलाई का महीना इस खिलाड़ी के लिए सुनहरे पन्ने लेकर आया। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इस खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड बना भी दिए। शुभमन टेस्ट में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए।

जानीए आईसीसी ने शुभमन को कौनसा बड़ा अवॉर्ड दिया?

वहीं, अब शुभमन को आईसीसी की ओर से भी बड़ा तोहफा मिला है। भारतीय कप्तान को आईसीसी ने स्पेशल अवार्ड दिया है। दरअसल, आईसीसी द्वारा हर महीने “प्लेयर ऑफ द मंथ” का अवार्ड दिया जाता है। जुलाई के महीने में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, इस रेस में बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर भी शामिल थे, लेकिन शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखते हुए “प्लेयर ऑफ द मंथ” अवार्ड शुभमन गिल को चुना गया।

कैसा रहा जुलाई में शुभमन गिल का प्रदर्शन?

दरअसल, शुभमन गिल ने चौथी बार यह अवार्ड अपने नाम किया है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 754 रन बनाए। यह दिखाता है कि शुभमन इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2023, सितंबर 2023 और फरवरी 2025 में यह अवार्ड अपने नाम किया था। इंग्लैंड दौरे पर शुभमन ने 75.4 की औसत से रन बनाए। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में 269 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में भी 161 रन बनाए। इसी कारण से आईसीसी ने अब उन्हें यह बड़ा अवार्ड दिया है।