पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया था। वहीं अब इरफान पठान ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, इरफान पठान का मानना है कि बीसीसीआई जल्द ही शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना सकता है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का कहना है कि बीसीसीआई को खिलाड़ियों के साथ अपनी योजनाएं साफ करनी चाहिए। अगर शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनना है तो इस कदम को छुपाना नहीं चाहिए।
जानकारी दें कि हाल ही में शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया था। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया। ऐसे में शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान चुना गया।
एशिया कप 2025 में उपकप्तान चुना गया
हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान भी किया गया। इसमें भी शुभमन गिल को टी20 टीम का उपकप्तान चुना गया है। ऐसे में अब अटकलें तेज हो गई हैं कि 2027 के वर्ल्ड कप से पहले गिल को भारतीय वनडे टीम की कप्तानी भी सौंपा जा सकता है। हालांकि, शुभमन गिल ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल के बल्ले से 754 रन निकले। इस दौरान एजबेस्टन में गिल ने दोहरा शतक भी जमाया।
जानिए क्या बोले इरफान पठान
वहीं अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने इसे लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल, उन्होंने बीसीसीआई की इस योजना पर अपने विचार रखे हैं। उनका कहना है कि शुभमन गिल को फ्यूचर के सभी फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर तैयार किया जाए। अगर आप देखें तो कप्तानी को लेकर एक निरंतरता होनी चाहिए। आप कहीं भी नहीं देखेंगे कि तीन अलग-अलग फॉर्मेट में तीन कप्तान हों। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि अगर आप दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं, तो राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री या अब गौतम गंभीर को तीन अलग-अलग कप्तानों के साथ मिलकर काम करना कितना मुश्किल होगा। इसलिए मुझे लगता है कि नेतृत्व के मामले में कुछ स्थिरता लाने की कोशिश बीसीसीआई की ओर से की जा रही है। इसलिए शुभमन गिल का नेतृत्व में होना बहुत अहम है। मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि शुभमन गिल की कप्तानी समय के साथ और बेहतर होगी।





