IPL 2024: शुभमन गिल को लगा दोहरा झटका, पहले चेन्नई से हारे, अब आईपीएल काउंसिल से मिली सजा

मंगलवार को मिली हार से जहां GT की टीम तीसरे स्थान से 6ठें स्थान पर पहुंच गई, वहीं चेन्नई की टीम दूसरे स्थान से पहले पोजिशन पर पहुंच गई।

Shashank Baranwal
Published on -
Shubman Gill

IPL 2024 Shubman Gill Fined: IPL 2024 का 7वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मंगलवार को खेला गया। इस मैच में जहां चेन्नई ने 63 रनों से हराकर गुजरात की टीम को झटका दिया था, वहीं दूसरी तरफ IPL काउंसिल ने भी गुजरात टाइटंस को कोड ऑफ कंडक्ट के तहत एक बड़ा झटका दिया है, जिससे शुभमन गिल की दिक्कते बढ़ गई।

IPL के तरफ से मिली ये सजा

गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, गिल को IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत धीमी गति से ओवर डालने का दोषी पाया गया है, जिसके कारण IPL काउंसिल ने शुभमन गिल के खिलाफ 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है। वहीं धीमी गति से ओवर फेंकने के कारण IPL 2024 में जुर्माना झेलने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

टॉस जीतकर लिया था गेंदबाजी का फैसला

गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। जहां CSK की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 206 रनों का विशाल स्कोरबोर्ड खड़ा कर दिया था, जिसका पीछा करने उतरी GT की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना पाई और लीग के दूसरे मैच में शिकस्त खानी पड़ी। इस हार से जहां GT की टीम तीसरे स्थान से 6ठें स्थान पर पहुंच गई, वहीं चेन्नई की टीम दूसरे स्थान से पहले पोजिशन पर पहुंच गई।

रविवार को इस टीम से भिड़ेगी गुजरात

गुजरात टाइटंस का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 31 जनवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से 4 रनों से शिकस्त मिली थी। वहीं SRH का दूसरा मुकाबला आज यानी बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News