IPL 2024 Shubman Gill Fined: IPL 2024 का 7वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मंगलवार को खेला गया। इस मैच में जहां चेन्नई ने 63 रनों से हराकर गुजरात की टीम को झटका दिया था, वहीं दूसरी तरफ IPL काउंसिल ने भी गुजरात टाइटंस को कोड ऑफ कंडक्ट के तहत एक बड़ा झटका दिया है, जिससे शुभमन गिल की दिक्कते बढ़ गई।
IPL के तरफ से मिली ये सजा
गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, गिल को IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत धीमी गति से ओवर डालने का दोषी पाया गया है, जिसके कारण IPL काउंसिल ने शुभमन गिल के खिलाफ 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है। वहीं धीमी गति से ओवर फेंकने के कारण IPL 2024 में जुर्माना झेलने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
टॉस जीतकर लिया था गेंदबाजी का फैसला
गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। जहां CSK की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 206 रनों का विशाल स्कोरबोर्ड खड़ा कर दिया था, जिसका पीछा करने उतरी GT की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना पाई और लीग के दूसरे मैच में शिकस्त खानी पड़ी। इस हार से जहां GT की टीम तीसरे स्थान से 6ठें स्थान पर पहुंच गई, वहीं चेन्नई की टीम दूसरे स्थान से पहले पोजिशन पर पहुंच गई।
रविवार को इस टीम से भिड़ेगी गुजरात
गुजरात टाइटंस का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 31 जनवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से 4 रनों से शिकस्त मिली थी। वहीं SRH का दूसरा मुकाबला आज यानी बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।