ICC Ranking में इस बल्लेबाज ने मारी लंबी छलांग, 200 बनाने के बाद भी शुभमन गिल को हुआ बड़ा नुकसान

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार दो शतकों की बदौलत ऋषभ पंत ने टेस्ट रैंकिंग में 6वां स्थान हासिल किया है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की रैंकिंग गिर गई है, वह टॉप-20 से बाहर हो गए हैं। हालांकि अब दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद उनकी रैंकिंग में भी सुधार ही सकता है।

आईसीसी ने ताज़ा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है और इसमें भारतीय खिलाड़ियों को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने पहली बार अपने करियर की सबसे ऊंची छलांग लगाई है और छठी रैंकिंग हासिल की है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़े थे, जिसका सीधा असर उनके रेटिंग पॉइंट्स पर पड़ा है।

वहीं दूसरी ओर, शुभमन गिल को एक पायदान का नुकसान हुआ है और अब वे टॉप-20 बल्लेबाजों की सूची से बाहर हो गए हैं। लेकिन यह टेस्ट रैंकिंग में दूसरे टेस्ट मैच में लगाया गया दोहरा शतक नहीं जोड़ा गया है ऐसे आने वाले समय में शुभमन गिल को फायदा होगा।

ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी शानदार

दरअसल ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी शानदार रही। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके चलते उन्हें रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला और वो अब 801 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके टेस्ट करियर की अब तक की सबसे ऊंची रैंकिंग है। ऋषभ पंत की यह पारी न सिर्फ मैच को भारत के पक्ष में लेकर गई, बल्कि उन्हें इंटरनेशनल स्तर पर बल्लेबाज़ों की टॉप लिस्ट में भी शामिल कर गई। इससे पहले पंत टॉप-10 में जरूर रहे हैं, लेकिन छठा स्थान पहली बार हासिल किया है।

यशस्वी जायसवाल का लगातार शानदार प्रदर्शन

वहीं भारत के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि यशस्वी जायसवाल अब भी टेस्ट में भारत के सबसे ऊपर रैंक बल्लेबाज़ हैं। वह 851 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं। टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल को इस बार रैंकिंग में झटका लगा है। वह एक पायदान गिरकर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल की टेस्ट सीरीज में एक बड़ी पारी जरूर खेली, लेकिन रैंकिंग में टिके रहने के लिए निरंतरता की जरूरत होती है।

क्या केएल राहुल को हुआ फायदा?

वहीं केएल राहुल ने दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे, लेकिन वो अभी भी 38वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रैंकिंग में फायदा मिला है और वो अब बल्लेबाज़ों की सूची में 3 स्थान ऊपर आकर 45वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने फिर से साबित किया है कि वो दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वो अब भी टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। रवींद्र जडेजा गेंदबाजों की लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं, जो टॉप-15 में अकेले भारतीय स्पिनर हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News