MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर भारतीय कप्तान शुभमन गिल, टेस्ट क्रिकेट में बन सकते हैं सबसे बड़े बल्लेबाज

Written by:Rishabh Namdev
Published:
शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में एक सीरीज में 1000 रन की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक दो मैचों में उनके बल्ले से 585 रन निकल चुके हैं। अगर ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो ब्रैडमैन, गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।
डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर भारतीय कप्तान शुभमन गिल, टेस्ट क्रिकेट में बन सकते हैं सबसे बड़े बल्लेबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का रोमांच अपने चरम पर है। पांच मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। दरअसल इस मैच पर सभी की नजरें होंगी लेकिन खासतौर पर फोकस होगा टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल पर, जो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। पिछले मुकाबले में दोहरा शतक और फिर शतक ठोककर उन्होंने विपक्षियों की कमर ही तोड़ दी।

शुभमन गिल पिछले कुछ समय से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले आईपीएल 2025 में उनका बल्ला जमकर बोला था जिसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भी उनसे यहीं उम्मीद की जा रही थी इस उम्मीद पर शुभमन गिल एक दम खरे उतरे हैं। दरअसल शुभमन गिल पिछले लंबे समय से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनके बल्ले से खूब रन बरसे थे इसी वजह से उन्हें भारत का कप्तान भी बनाया गया है।

ब्रेडमैन का रिकॉर्ड खतरे में? 

दरअसल शुभमन गिल ने अभी तक सीरीज के दो मैचों में कुल 585 रन बना लिए हैं, जिसमें लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 147 रन और दूसरे मैच में 269 व 161 रन की पारियां शामिल हैं। इस तरह दो मैचों की चार पारियों में उनका औसत हैरान कर देने वाला है। अब गिल के पास तीन टेस्ट मैच यानी छह पारियां और बची हैं। अगर वो इसी फॉर्म में बल्लेबाजी करते रहे, तो ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन का 1930 में बनाए गए 974 रन का रिकॉर्ड टूट सकता है। ब्रेडमैन ने ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में बनाया था। अब शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है और वो टेस्ट क्रिकेट में एक सीरीज में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन सकते हैं।

गावस्कर, विराट और यशस्वी के रिकॉर्ड भी टूटने की कगार पर

वहीं भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे – 774 रन। इसके अलावा, उन्होंने एक और सीरीज में 732 रन भी बनाए थे। यशस्वी जायसवाल ने 2023 में 712 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों में 692 रन ठोके थे।

शुभमन गिल अगर बचे हुए 6 पारियों में औसतन 70–75 रन भी बनाते हैं, तो ये सारे भारतीय रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएंगे। और अगर उन्होंने 80+ की औसत से रन बनाए, तो ब्रेडमैन का रिकॉर्ड भी इतिहास बन जाएगा। दरअसल इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने एक ही टेस्ट मैच में कुल 430 रन (269 + 161) बनाए और भारत के लिए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1971 में 344 रन बनाए थे। गिल का यह कारनामा उन्हें टेस्ट क्रिकेट के सुपरस्टार्स की कतार में लाकर खड़ा कर रहा है।