MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

शुभमन गिल की ये गलती भारतीय टीम पर पड़ी भारी! पांचवे टेस्ट में भी दिखाई दिया टीम का बुरा हाल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। शुरुआती समय में भारतीय टीम इस मुकाबले में अच्छी नजर आ रही थी, लेकिन एक रन आउट ने पूरा खेल बदल दिया। यह रन आउट किसी और का नहीं बल्कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल का था।
शुभमन गिल की ये गलती भारतीय टीम पर पड़ी भारी! पांचवे टेस्ट में भी दिखाई दिया टीम का बुरा हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। अब तक यह निर्णय सही साबित हुआ है। हालांकि शुरुआत में भारतीय टीम ने इसे गलत साबित करने की कोशिश की थी, लेकिन इंग्लैंड ने एक रन आउट से ही पूरा मैच बदल दिया। यह रन आउट भारतीय कप्तान शुभमन गिल का था। बता दें कि भारत 48 ओवर के खेल तक 152 रन बना चुका था और अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट खो चुका था।

अब तक की सबसे बड़ी कहानी भारतीय कप्तान शुभमन गिल का विकेट रहा है। इस मुकाबले में शुभमन गिल बेहद शानदार दिखाई दे रहे थे। 35 गेंदों का सामना करने वाले गिल 21 रन पर खेल रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनके रन आउट ने पूरा खेल बदल दिया।

जानिए कैसे हुए रन आउट

दरअसल, साई सुदर्शन और शुभमन गिल दोनों ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने ही लगभग 30 गेंदों से ज्यादा का सामना कर लिया था, लेकिन शुभमन गिल की एक गलती ने इंग्लैंड का पलड़ा इस मैच में भारी कर दिया। गिल ने एटकिंसन की गेंद पर सिंगल लेना चाहा। इसके लिए वह आधे क्रीज तक निकल गए, लेकिन तभी नॉन स्ट्राइकर पर खड़े साई सुदर्शन ने उन्हें मना कर दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एटकिंसन ने तुरंत ही गेंद स्टंप्स पर मार दी और शुभमन गिल को पवेलियन की ओर जाना पड़ा। हालांकि यह कॉल भी शुभमन गिल की ही थी, ऐसे में उनकी गलती उन पर भारी पड़ गई।

अब तक का मैच का हाल

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब शुभमन गिल टेस्ट करियर में रन आउट हुए हों। वह अपने करियर में दूसरी बार रन आउट हुए हैं। इससे पहले भी शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ ही रन आउट हुए थे। वे राजकोट टेस्ट के दौरान रन आउट हुए थे। बता दें कि पांचवें मुकाबले में शुभमन गिल ने 35 गेंदों पर 21 रन बनाए। 49 ओवर के खेल तक भारत ने 153 रन बना लिए थे, हालांकि भारत के छह महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके हैं। क्रीज पर करुण नायर 21 रन बनाकर मौजूद थे। भारत की पहली पारी में अब तक सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन के बल्ले से निकले हैं। सुदर्शन ने 108 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। हालांकि वे भी जोश टंग की गेंद का शिकार हो गए।