जो कप्तान की रेस में है सबसे आगे, SENA देशों में कैसा रहा है उसका प्रदर्शन? जमकर बोला बल्ला या रहा खामोश? जानिए

भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान के दावेदार शुभमन गिल का विदेशी सरज़मीं पर प्रदर्शन कैसा है, क्योंकि यही तय करेगा कि क्या शुभमन भारत को इन देशों में जीत दिला पाएंगे। चलिए जानते हैं कि विदेशी सरज़मीं पर शुभमन ने कैसा प्रदर्शन किया है।

इस समय सभी की नज़रें भारतीय क्रिकेट टीम पर टिकी हुई हैं। दरअसल, जल्द ही भारत के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान किया जा सकता है क्योंकि भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज़ से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। इसके बाद अब इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि सबसे बड़ी चर्चा नए कप्तान के चेहरे को लेकर है। इस समय इस रेस में सबसे आगे युवा खिलाड़ी शुभमन गिल चल रहे हैं।

लेकिन क्या आपने यह जानने की कोशिश की है कि दावेदारों में सबसे आगे चल रहे शुभमन गिल का बल्ला विदेशी सरज़मीं पर कैसा है? उनका रिकॉर्ड SENA देशों में कैसा है? साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ये चार देश सबसे मजबूत टेस्ट टीम वाले देश माने जाते हैं। भारत और इनके मुकाबले हमेशा से लोगों को पसंद आते हैं।

देश में शानदार रहा है गिल का रिकॉर्ड

इन देशों में अगर शुभमन गिल का रिकॉर्ड देखा जाए, तो आप यह देखकर चौंक सकते हैं। दरअसल अब तक भारत के लिए शुभमन गिल ने कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 59 पारियों में उन्होंने 33.5 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। शुभमन ने भारत के लिए पांच शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। जबकि वनडे और T20 में शुभमन के आंकड़े शानदार हैं वनडे में उनका औसत 59.4 का है और T20 में उनका औसत 30.42 का है। हाल ही के कुछ समय में शुभमन गिल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार खेल दिखाया। यही कारण है कि इस समय शुभमन गिल भारत के नए कप्तान बनने के लिए सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।

विदेशी सरज़मीं पर बुरा हाल!

लेकिन अगर शुभमन गिल के विदेशी सरज़मीं पर आंकड़े देखें जाएं, तो यह सुनकर आप चौंक सकते हैं। दरअसल, उन्होंने विदेशों में कुल 17 मैच खेले हैं, जिनमें 42.3 की औसत से 1177 रन बनाए हैं। विदेशी सरज़मीं पर गिल का बल्ला एकदम शांत नजर आता है। उन्होंने विदेशी सरज़मीं पर कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 649 रन ही बनाए हैं, यानी गिल का औसत लगभग 29.50 का रहा है। हालांकि भारत में उनके बल्ले से चार शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं, जबकि विदेश में गिल के बल्ले से सिर्फ एक शतक और दो अर्धशतक ही निकले हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज़ भी शुभमन गिल के लिए इतनी खास नहीं रही थी।

ऐसे में अब लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि विदेशी सरज़मीं पर एक सधा हुआ प्रदर्शन न कर पाने वाले शुभमन गिल क्या भारत के नए टेस्ट कप्तान होंगे?


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News