Mon, Dec 29, 2025

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले शुभमन गिल ने पिता के साथ की प्रैक्टिस, वायरल हुई तस्वीर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
6 फरवरी से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। दूसरा मुकाबला 9 फरवरी और तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज से पहले शुभमन गिल ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। प्रैक्टिस सत्र का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले शुभमन गिल ने पिता के साथ की प्रैक्टिस, वायरल हुई तस्वीर

शुभमन गिल इस समय खराब फार्म के चलते आलोचना का शिकार हो रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला एकदम शांत नजर आया था। इसके बाद शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी में भी हाथ आजमाया। हालांकि रणजी ट्रॉफी के एक मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतक जमाया। वहीं अब शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

शुभमन गिल का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस फोटो में शुभमन गिल अपने पिता के साथ नेट में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

रणजी ट्रॉफी में शुभमन गिल ने लगाया था शतक

बता दें कि हाल ही में शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी में एक शानदार शतक लगाया है। पंजाब की टीम से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ शुभमन गिल ने 171 गेंदों पर 102 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि इस शानदार पारी के बावजूद पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा। कर्नाटक ने पंजाब को पारी और 207 रनों के बड़े अंतर से मैच हराया। लेकिन भारतीय फैंस के लिए शुभमन गिल का फॉर्म लौटना एक शानदार खबर है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल का यह शतक बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जाएगी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज

दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में भी शुभमन गिल का बल्ला शांत नजर आया था। हालांकि दो पारियों में उन्होंने 30 के आंकड़े को पार किया, लेकिन शुभमन गिल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में एक भी शतक नहीं लगाया। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट भी नजदीक है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की टीम में भी शुभमन गिल का नाम है। इस सीरीज से पहले शुभमन गिल ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा।