शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया शानदार शतक, खेली 104 रनों की मजबूत पारी

विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमे भारत ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 253 रन बना लिए है। क्रीज पर अक्षर पटेल के साथ केएस भरत मौजूद है।

Shubman Gill scored a brilliant century: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में जारी है। डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में भारत ने पहली पारी में 396 रन और इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 253 रन बनाए थे। वहीं अब तीसरे दिन के दूसरे सेशन में भारत ने अपनी दूसरी पारी में अभी तक 218 रन बना लिए है। भारत ने अभी तक अपने 5 विकेट खो दिए है।

शुभमन गिल की शानदार पारी:

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 396 रन बनाने के बाद, भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर अभी तक 253 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल की शानदार पारी में उन्होंने 104 रन बनाए। हालांकि 104 रन के स्कोर पर उन्हें शोएब बशीर ने कॉट बिहाइंड आउट कराया। मैच के दूसरे सेशन के दौरान, भारत की पारी अभी जारी है जानकारी के अनुसार अक्षर पटेल और केएस भरत क्रीज पर मौजूद हैं।

शुभमन गिल ने इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के बावजूद 104 रन की शतकीय पारी खेली, जिसके बाद उन्हें शोएब बशीर ने 56वें ओवर की आखिरी बॉल पर अपना शिकार बनाया। वहीं शुभमन ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 2 सिक्स जड़े। इसके साथ ही भारत की पारी को सँभालते हुए उन्होंने अक्षर पटेल के साथ 89 रन की बड़ी पार्टनरशिप की।

 


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News