MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

जैक क्रॉली के साथ हुए विवाद पर बोले शुभमन गिल, कहा – ‘अगली बार जब हम एक दूसरे के सामने होंगे तो आसान नहीं होगा’

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की महत्वपूर्ण सीरीज़ खेली जा रही है। वहीं, इस सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराकर इस सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है। तीसरे टेस्ट मैच का एक किस्सा बेहद चर्चा में रहा, जहां शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी।
जैक क्रॉली के साथ हुए विवाद पर बोले शुभमन गिल, कहा – ‘अगली बार जब हम एक दूसरे के सामने होंगे तो आसान नहीं होगा’

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में माहौल बेहद गर्म हो गया था। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से लगातार स्लेजिंग की गई। स्लेजिंग के कारण माहौल गरम हो गया और मैच का रोमांच और भी बढ़ गया। दरअसल, भारतीय कप्तान शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच तीखी बहस ने लोगों के बीच भी चर्चाएं छेड़ दीं। हालांकि अब मैच हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस मामले को लेकर खुलकर बात की है। दरअसल, मैच के बाद की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि यह सभी खेल भावना का ही हिस्सा है।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के जैक क्रॉली के बीच अपशब्द भी कहे गए। इसके बाद मैच में एक अलग ही माहौल देखने को मिला। शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच लगातार मैदान पर तनातनी का माहौल बना रहा। न सिर्फ इन दोनों खिलाड़ियों, बल्कि मैदान पर मौजूद दर्शकों में भी इसका प्रभाव दिखाई दिया। दोनों ही पक्ष के दर्शक भी एक-दूसरे की स्लेजिंग करते हुए नज़र आए।

जानीए क्या है यह पूरा मामला?

दरअसल, यह पूरा मामला तीसरे दिन का है जब तीसरे दिन के अंत में भारतीय टीम के पास 15 मिनट का समय बाकी था। लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जैक क्रॉली इस समय को काटने के लिए लगातार धीरे-धीरे खेल रहे थे। ऐसे में शुभमन गिल को यह बात बिल्कुल भी स्वीकार नहीं हुई। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जैक क्रॉली एक अतिरिक्त ओवर नहीं खेलना चाहते थे, जबकि भारत का खेमा उन्हें एक अतिरिक्त ओवर डालकर विकेट लेने की कोशिश करना चाहता था। हालांकि, मैच के बाद पूरे मामले को लेकर जब शुभमन गिल से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि मैच में गर्म माहौल या खिलाड़ियों के बीच तनातनी खेल का एक अभिन्न हिस्सा है।

जब हम फिर से आमने सामने होंगे तो आसान नहीं होगा

मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जब आप अपना सब कुछ मैच में लगा रहे होते हैं, आप मानसिक या शारीरिक तौर पर मैच में अपने आप को झोंक रहे होते हैं, कई बार ऐसा होता है कि दोनों ओर से यह होता है और माहौल गर्म हो जाता है। लेकिन इसी में खेल का रोमांच है और इसी में मज़ा आता है। यह सब खेल का ही एक हिस्सा है। हम यह भी जानते हैं कि अगली बार जब हम दोनों एक-दूसरे से भिड़ेंगे तो यह भी आसान नहीं रहेगा। इस समय दोनों ही टीमें अच्छा कर रही हैं। दोनों ही टीमें मैच जीतने की कोशिश कर रही हैं और ऐसी स्थिति में मैच का माहौल गर्म होता है।’