MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

इन भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई साल 2025 में इंग्लैंड के गेंदबाजों की क्लास! बनाए सबसे ज्यादा रन

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। क्या आप जानते हैं कि इस साल भारत के कौन से बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं? चलिए जानते हैं इन खिलाड़ियों के नाम।
इन भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई साल 2025 में इंग्लैंड के गेंदबाजों की क्लास! बनाए सबसे ज्यादा रन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज बेहद यादगार रही। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, लेकिन इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, चाहे वे भारत के हों या इंग्लैंड के। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। भारत और इंग्लैंड के बीच जब भी सीरीज होती है तो दर्शक उत्सुक रहते हैं। दरअसल, दोनों ही टीमों को क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में गिना जाता है। टेस्ट में इंग्लैंड हमेशा सुर्खियों में रहता है, जबकि भारत भी एक मजबूत टीम है। यही कारण है कि इस सीरीज का इंतजार बड़े-बड़े दिग्गज भी करते हैं।

दोनों टीमों में मजबूत गेंदबाज हैं, लेकिन बल्लेबाज फिर भी जमकर रन बनाते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में खूब रन देखने को मिले। इंग्लैंड के बल्लेबाज हों या भारत के, दोनों ही बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंग्लैंड की टीम के खिलाफ साल 2025 में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन हैं? चलिए जानते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल ने किया कमाल

टेस्ट क्रिकेट पर नजर डाली जाए तो भारत की ओर से शुभमन गिल के लिए अब तक का यह साल बेहतरीन रहा है। शुभमन गिल ने इस साल कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी शुभमन गिल का बल्ला जमकर बरसा। यही कारण है कि इस साल शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल ने 5 मैच की 10 पारियों में 754 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक देखने को मिले। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 269 रनों की पारी भी खेली। शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 85 चौके और 12 छक्के लगाए।

वनडे में भी गिल सबसे आगे

वहीं, वनडे क्रिकेट पर नजर डाली जाए तो वनडे में भी शुभमन गिल ही सबसे आगे हैं। शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ नीली जर्सी में भी खूब रन बटोरे। वनडे टीम के उपकप्तान गिल ने तीन मैच में 259 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में इस साल यह सबसे ज्यादा रन हैं। इस दौरान शुभमन गिल ने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह सीरीज खेली गई थी, ऐसे में अब तक का यह साल शुभमन गिल के लिए बेहतरीन रहा है।

टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा

वहीं, टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम के खिलाफ साल 2025 में अगर किसी बल्लेबाज ने खूब रन बरसाए हैं, तो उस बल्लेबाज का नाम अभिषेक शर्मा है। अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। इस साल अभिषेक शर्मा ने टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ 289 रन बनाए हैं और सबसे एंटरटेनिंग परफॉर्मर भी बने। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बोला था। साल 2025 अभी बाकी है, हालांकि अब इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज नहीं होगी, लेकिन अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में खूब धूम मचा सकते हैं।