टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत! टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के ये दो बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल तेज गेंदबाज गस एटकिंसन चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने जा रही टीम इंडिया के लिए ये एक अच्छी खबर मानी जा रही है। वहीं इंग्लैंड को जोफ्रा आर्चर की फिटनेस को लेकर भी चिंता है।

20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल तेज गेंदबाज गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं और उनके पहले टेस्ट में खेलने की संभावना बेहद कम है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जा रही है और इस खबर से उनके आत्मविश्वास को मजबूती मिल सकती है। बता दें कि एटकिंसन को पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में चोट लगी थी, जिसके बाद से वह पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।

दरअसल गस एटकिंसन इंग्लैंड के नए गेंदबाजी अटैक का अहम हिस्सा माने जा रहे थे। उनके तेज और सटीक बाउंसर किसी भी बल्लेबाज को चौंका सकते हैं। लेकिन हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन के कारण अब उनका पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में इंग्लैंड को उनके विकल्प की तलाश जल्द ही करनी होगी। उनके बाहर होने से गेंदबाजी की गहराई पर असर पड़ सकता है, खासतौर पर तब जब जोफ्रा आर्चर भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। एटकिंसन के पास सीम मूवमेंट के साथ पेस भी है, जो इंग्लैंड की पिचों पर काफी प्रभावी साबित हो सकता था।

जोफ्रा आर्चर की वापसी भी मुश्किल

बता दें कि इंग्लैंड मैनेजमेंट अभी भी एटकिंसन की रिकवरी पर नजर बनाए हुए है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि उन्हें रेस्ट देना ही बेहतर होगा, ताकि आगे के मैचों में वापसी हो सके। भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट में दबाव में आई इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन में अब बड़ा फेरबदल संभव है। गस एटकिंसन के अलावा इंग्लैंड की एक और बड़ी परेशानी जोफ्रा आर्चर की फिटनेस को लेकर है। पिछले कुछ वर्षों से आर्चर बार-बार चोटिल होते आए हैं और अब अंगूठे की चोट ने उनकी वापसी को फिर टाल दिया है। आर्चर ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स की ओर से IPL 2025 में हिस्सा लिया था, लेकिन वहां भी वह अपनी लय में नहीं दिखे थे। वे कुछ ही मुकाबलों में खेले और प्रदर्शन भी उम्मीद से बेहद कम रहा था।

टीम इंडिया के लिए राहत की खबर

वहीं इंग्लैंड बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्हें टीम में नहीं रखा था, और उनकी जगह ल्यूक वुड को आजमाया गया था। ऐसे में अगर आर्चर और एटकिंसन दोनों पहले टेस्ट से बाहर होते हैं, तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की लाइनअप काफी कमजोर नजर आएगी। दरअसल भारत की मजबूत बैटिंग लाइनअप को रोकना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। टीम इंडिया के लिए ये खबर किसी राहत से कम नहीं है, खासकर जब गिल पहली बार सीनियर टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड किस गेंदबाजी पेअर के साथ पहले टेस्ट में उतरता है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News