भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। इस अवार्ड के लिए तीन खिलाड़ियों को आईसीसी द्वारा नॉमिनेट किया गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और भारत के शुभमन गिल का नाम शामिल था। आईसीसी ने गिल को यह अवार्ड देने का फैसला किया। वहीं, अब शुभमन गिल के पास तीन प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड हो गए हैं। उन्होंने साल 2023 में जनवरी और सितंबर में भी यह अवार्ड जीता था।
पिछले कुछ समय में शुभमन गिल ने भारत के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है। उन्होंने फरवरी में खेले गए पांच वनडे मैचों में 101.50 की औसत से 406 रन बनाए। बता दें कि फरवरी में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी। इस वनडे सीरीज के तीन मैचों में शुभमन गिल ने 269 रन बनाए थे और वह सीरीज में टॉप स्कोरर रहे थे।

शानदार रहा शुभमन गिल के लिए फरवरी का महीना
यही वजह रही कि शुभमन गिल को फरवरी के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसके चलते भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया। इस सीरीज में शुभमन गिल ने लगातार तीन अर्धशतक लगाए। पहले मैच में, जो नागपुर में खेला गया था, शुभमन गिल ने 87 रनों की अहम पारी खेली। जबकि दूसरे मैच में, जो कटक में खेला गया था, शुभमन गिल ने 60 रन बनाए। तीसरे और अंतिम मुकाबले में, जो अहमदाबाद में खेला गया था, शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम को मैच जिताया। आखिरी मैच में उन्होंने 102 गेंदों पर 112 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के मारे थे। इस मैच में शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट भी 25 फरवरी से शुरू हो गया था। फरवरी में भारत ने दो मैच खेले। पहला मुकाबला भारत का 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था। इस मैच में शुभमन गिल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। दरअसल, शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और दो छक्के भी लगाए थे। जबकि दूसरा मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में शुभमन गिल ने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उन्होंने आतिशी अंदाज में 46 रन बनाए थे और अपनी छोटी सी पारी में 7 चौके लगाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल भारत के तीसरे टॉप स्कोरर भी रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 188 रन बनाए थे।