Fri, Dec 26, 2025

शुभमन गिल होंगे भारत के नए कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान, पुजारा, रहाणे और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
शुभमन गिल अब भारत के नए टेस्ट कप्तान होंगे। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। इसमें जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को छोड़कर युवा खिलाड़ियों की टोली नजर आ रही है। एक बार फिर करुण नायर की इंडियन टीम में वापसी हुई है।
शुभमन गिल होंगे भारत के नए कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान, पुजारा, रहाणे और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं

भारत के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया गया है। यह बड़ी जिम्मेदारी अब शुभमन गिल को सौंपी गई है। पिछले कुछ समय से शुभमन गिल ने भारतीय टीम में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। इसके इनाम में उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। शनिवार को बीसीसीआई ने इसका ऐलान किया। मुंबई में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया और साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है।

टीम में नए चेहरों को मौका दिया गया है। बता दें कि इंग्लैंड के साथ 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टीम में करुण नायर की वापसी हुई है, साथ ही अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका दिया गया है। कप्तान शुभमन गिल को युवाओं की टीम के साथ इंग्लैंड भेजा जाएगा।

पुजारा, रहाणे और श्रेयस को जगह नहीं

दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के ऐलान के बाद लगातार टीम के कप्तान को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। हालांकि सबसे बड़े दावेदार शुभमन गिल ही माने जा रहे थे। भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को मौका नहीं मिला है। हालांकि लंबे समय से दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके टीम में जगह नहीं मिली है। चौंकाने वाली बात यह है कि टीम में श्रेयस अय्यर को भी जगह नहीं दी गई है। हालांकि आईपीएल में इस समय वह गजब के फॉर्म में हैं, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उनकी वापसी नहीं हुई है। ऐसे में टीम में अनुभव की कमी दिखाई दे रही है।

युवाओं से भरी हुई है टीम

हालांकि भारत की नई टेस्ट टीम एकदम युवाओं की टीम नजर आ रही है। इसमें जसप्रीत बुमराह का अनुभव दिखाई दे रहा है, लेकिन उनके अलावा टीम पूरी तरह से युवाओं से भरी पड़ी है। हालांकि बुमराह के अलावा रविंद्र जडेजा भी टीम में अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन बल्लेबाजी में कोई भी खिलाड़ी अनुभवी दिखाई नहीं दे रहा है। टीम में ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है, जबकि विकेटकीपर में ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है। हालांकि मुख्य विकेटकीपर ऋषभ पंत को ही बनाया गया है। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।