MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

इंग्लैंड दौरे पर गए इन तीन खिलाड़ियों को मिलेगा Asia Cup 2025 की टीम में मौका? जानिए कब हो सकता है टीम का ऐलान

Written by:Rishabh Namdev
Published:
जल्द ही एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम में टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल की वापसी हो सकती है। इसके अलावा दो और खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड दौरे पर गए इन तीन खिलाड़ियों को मिलेगा Asia Cup 2025 की टीम में मौका? जानिए कब हो सकता है टीम का ऐलान

एशिया कप 2025 में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। यह बड़ा टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा। इसके लिए जल्दी टीम का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पूरी की है। इस सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में अब उन्हें एशिया कप की टीम में भी मौका दिया जा सकता है। टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल का टीम में होना लगभग तय माना जा रहा है।

जानकारी दे दें कि टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव टी20 में भारत की कप्तानी करते हैं। ऐसे में एशिया कप में भी सूर्यकुमार यादव ही कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा सकता है, जबकि साई सुदर्शन को भी मौका दिया जा सकता है।

इन तीन खिलाड़ियों का नाम लगभग तय

दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल का टीम में होना लगभग तय माना जा रहा है। शुभमन गिल ने पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 30 जुलाई 2024 को खेला था, यानी लगभग 1 साल से गिल ने कोई भी इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं खेला है। अगर उनका टीम में चयन होता है तो यह उनकी लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी होगी। वहीं, पीटीआई की एक रिपोर्ट की माने तो साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल का चयन टीम में किया जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि साई सुदर्शन का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा, उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर खूब सुर्खियां बटोरीं।

कब तक किया जाएगा टीम का ऐलान?

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो अगस्त के तीसरे सप्ताह तक एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। 9 सितंबर से यह टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा। भारत अपने दौरे की शुरुआत 10 सितंबर से करेगा। भारत यूएई के साथ अपना पहला मुकाबला खेलेगा, जबकि 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ बड़ा मैच खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की कुल तीन बार टक्कर हो सकती है। लीग मैच में भारत पाकिस्तान के साथ सिर्फ एक मुकाबला ही खेलेगा। भारत लीग मैच का अपना आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान की टीम के खिलाफ खेलेगा। बता दें कि भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान सभी एक ही ग्रुप में शामिल हैं।