एक बार फिर आईसीसी की रैंकिंग में उलटफेर देखने को मिला है, लेकिन इस बार यह उलटफेर इतिहास रचने वाला रहा। दरअसल, वनडे क्रिकेट के इतिहास में ज़िम्बाब्वे के धाकड़ ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी के रूप में आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। 3 सितंबर को अपडेट की गई रैंकिंग में सिकंदर रजा ने यह उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में सिकंदर रजा ने शानदार प्रदर्शन किया था।
कितनी है सिकंदर रजा की रेटिंग
जानकारी दें कि सिकंदर रजा की ताज़ा रैंकिंग इस समय वनडे में 302 रेटिंग के साथ नंबर एक है। वह दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान के अजमत उल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, सिकंदर रजा के पहले नंबर पर पहुंचने के साथ ही अब उमरजई दूसरे और मोहम्मद नबी तीसरे पायदान पर पहुंच गए। इससे पहले मोहम्मद नबी पहले स्थान पर थे, हालांकि अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली गई सीरीज़ में मोहम्मद नबी का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा।
दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बने
वहीं, इस रैंकिंग के साथ ही सिकंदर रजा पहले स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गए। इससे पहले मोहम्मद नबी ने यह उपलब्धि 39 साल 45 दिन में हासिल की थी, जबकि सिकंदर रजा ने यह उपलब्धि 39 साल 4 महीने और 11 दिन की उम्र में ही हासिल की है। सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान का नाम भी आता है, जिन्होंने 38 साल 8 महीने की उम्र में नंबर एक आईसीसी रैंकिंग हासिल की थी। यह कारनामा उन्होंने 2015 में किया था। इसके साथ ही सिकंदर रजा ने एक और इतिहास रचा है। दरअसल, वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी भी बन गए।





