भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही महिला टी20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा, और इस मैच की सबसे बड़ी हीरो रहीं कप्तान स्मृति मंधाना। उन्होंने मात्र 62 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेलकर महिला टी20 क्रिकेट में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया। दरअसल अब ICC की नई रैंकिंग में इस परफॉर्मेंस का असर भी दिखाई दिया है। स्मृति मंधाना ने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया है।
दरअसल ICC द्वारा जारी नई महिला टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्मृति मंधाना अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। उनके कुल 771 रेटिंग पॉइंट्स हैं। उनसे ऊपर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज (784 पॉइंट्स) और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (794 पॉइंट्स) हैं। मंधाना फिलहाल भारत की इकलौती बल्लेबाज हैं जो टॉप-10 में शामिल हैं।

करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंची
वहीं इस शानदार उपलब्धि के पीछे स्मृति मंधाना के शतक का बड़ा रोल रहा है। स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में सिर्फ 62 गेंदों में 112 रनों की आतिशी पारी खेली थी। उनके शॉट सिलेक्शन, टाइमिंग और कमाल की फिटनेस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो भारत की सबसे भरोसेमंद ओपनर हैं। वहीं इसके अलावा शेफाली वर्मा को एक पायदान का फायदा हुआ है और वो अब 13वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं हरमनप्रीत कौर 12वें स्थान पर बनी हुई हैं। हरलीन देओल की भी रैंकिंग में सुधार हुआ है, जो अब 86वें पायदान पर पहुंच चुकी हैं।
दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह को झटका
दरअसल जहां बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत को अच्छी खबरें मिली हैं, वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग कुछ चिंता बढ़ाने वाली रही है। बता दें कि दीप्ति शर्मा, जो पहले नंबर-2 पर थीं, अब एक पायदान फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गई हैं। वहीं रेणुका सिंह ठाकुर को भी नुकसान हुआ है और वो अब छठे स्थान पर खिसक गई हैं। गेंदबाजी में टॉप-10 में भारत की सिर्फ दो खिलाड़ी ही मौजूद हैं, जो यह दिखाता है कि टीम को इस विभाग में और मजबूत करने की ज़रूरत है। महिला टी20 इंटरनेशनल में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और गेंदबाजों को लगातार टॉप पर बने रहने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
टीम इंडिया की रैंकिंग भी टॉप-3 में बरकरार
वहीं महिला टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में भारत फिलहाल तीसरे स्थान पर बना हुआ है। इंग्लैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर मौजूद है। दरअसल भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि कप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है। अगर बल्लेबाजों और गेंदबाजों का तालमेल ऐसे ही बना रहा तो आने वाले महीनों में टीम इंडिया टॉप पर पहुंचने की प्रबल दावेदार बन सकती है।