भारतीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले और दादा के नाम से पहचाने जाने वाले सौरव गांगुली 52 वर्ष की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में सौरव गांगुली पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं।
फैंस, सौरव गांगुली के इस नए अवतार को देखकर चौंक गए हैं। दरअसल, सौरव गांगुली ने इस निर्णय से सभी फैंस को अचंभित कर दिया है। हालांकि, सौरव गांगुली का यह नया किरदार सभी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स की ओर से सोशल मीडिया पर यह वीडियो जारी किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, जारी किए गए वीडियो में क्रिकेटर सौरव गांगुली पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। वह एक खूंखार पुलिस अधिकारी के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो आरोपियों को पकड़ने के लिए गुस्से में चिल्लाते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो 17 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया था, जिसे सौरव गांगुली ने भी पोस्ट किया है। बता दें कि सौरव गांगुली 52 वर्ष की उम्र में एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। इसे लेकर एक पोस्ट भी जारी किया गया है, जिसमें सौरव गांगुली पुलिस की वर्दी में हाथों से गन बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे बंगाल टाइगर लिखा हुआ नजर आ रहा है, और पोस्ट में असली बंगाल टाइगर लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।
The Bengal Tiger meets The Bengal Chapter 🔥
Watch Khakee: The Bengal Chapter, out 20 March, only on Netflix. #KhakeeTheBengalChapterOnNetflix pic.twitter.com/OnrrWtHE9b— Sourav Ganguly (@SGanguly99) March 17, 2025
20 मार्च को रिलीज होगी सीरीज
सौरव गांगुली की फिल्म खाकी: द बंगाल चैप्टर को 20 मार्च को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस टीज़र के बाद फैंस सौरव गांगुली की इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली ने पोस्ट किया, जिसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा – “द बंगाल टाइगर मीट्स द बंगाल चैप्टर।” हालांकि, कुछ समय पहले तक यह चर्चा थी कि सौरव गांगुली के ऊपर बायोपिक बनाई जाएगी, जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे। इसे लेकर सौरव गांगुली ने भी अनाउंस किया है कि बड़े पर्दे पर उनकी भूमिका राजकुमार राव अदा करेंगे।