चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। अब इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपना पक्ष रखा है। सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की रिटायरमेंट की खबरों को लेकर जवाब दिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर बातें क्यों की जा रही हैं? यह सवाल ही क्यों उठ रहा है?
दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि, इससे पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने यह साफ कर दिया था कि रोहित शर्मा संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं। वह फिलहाल फाइनल मुकाबले पर फोकस कर रहे हैं।

जानिए क्या बोले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली
अब इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रिटायरमेंट से जुड़ी खबरों पर करारा जवाब दिया है। गांगुली का मानना है कि इस तरह की बातें उठनी ही नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, “रोहित ने कुछ ही महीने पहले भारत को वर्ल्ड कप जिताया है। मुझे नहीं पता कि सिलेक्टर्स क्या सोच रहे हैं, लेकिन रोहित बेहद शानदार खेल रहे हैं।” हालांकि, रोहित शर्मा की रिटायरमेंट की खबरों को लेकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि टूर्नामेंट खत्म होने के बाद रोहित वनडे क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेंगे। इसके बाद रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें तेज हो गई थीं, लेकिन शुभमन गिल ने यह साफ कर दिया था कि फिलहाल रोहित का पूरा ध्यान फाइनल मुकाबले पर है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया
दरअसल, फाइनल मुकाबले से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा नजर नहीं आए थे। उनकी जगह भारतीय कप्तान शुभमन गिल को भेजा गया था, जिन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत का लगातार चौथा आईसीसी फाइनल है। रोहित की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भी खेला है। इसके अलावा, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भी अपने नाम किया था। ऐसे में सौरव गांगुली ने उन्हें शानदार कप्तान बताते हुए कहा कि वह फिलहाल शानदार खेल रहे हैं।