MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

डेवाल्ड ब्रेविस का तूफानी शतक, साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर रिकॉर्ड जीत

Written by:Neha Sharma
Published:
दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर्स में 218 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 165 रनों पर सिमट गई।
डेवाल्ड ब्रेविस का तूफानी शतक, साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर रिकॉर्ड जीत

दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर्स में 218 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 165 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले साल 2018 में अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया था।

साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर रिकॉर्ड जीत

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी में डेवाल्ड ब्रेविस का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने केवल 41 गेंदों में शतक ठोक दिया और कुल 125 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के जड़े। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस मैच में बेअसर साबित हुए और रन रोकने में नाकाम रहे। ब्रेविस को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड ने 24 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे। लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे। मिचेल मार्श 22 रन, ग्लेन मैक्सवेल 16 रन और एलेक्स कैरी 26 रन ही बना पाए। कमजोर प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर पूरे भी नहीं खेल सका और 165 रनों पर ऑल आउट हो गया।

गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के क्वेन मफाका और कॉर्बिन वॉश ने तीन-तीन विकेट झटके। कगिसो रबाडा, एडन माक्ररम और लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट लिया। अफ्रीकी गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इस जीत से अफ्रीकी टीम का मनोबल ऊंचा हो गया है और सीरीज में रोमांच और बढ़ गया है।