Indian Women Team vs South Africa Women Team: महिला T20 विश्व कप के पहले साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम भारत के दौर पर आने वाली है। दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे, टेस्ट और T20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर BCCI ने भारतीय महिला टीम के स्क्वॉड को शुक्रवार को जारी किया था। वहीं, आज के ही दिन साउथ अफ्रीका ने भी टीम का स्क्वॉड जारी कर दिया है। आइए जानते हैं विस्तार से…
इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
साउथ अफ्रीका की टीम भारत में 3 वनडे मैचों की सीरीज, 1 टेस्ट और 3 T20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी महिला टीम की कमान लौरा वोल्वार्ट के हाथों में सौंपी है। वहीं, अप्रैल महीने में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज में चोटिल होने के बाद सलामी बल्लेबाज तजमीन ब्रिट्स की वापसी हुई है।
वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का स्क्वॉड
लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), एलिज-मारी माकर्स, एनेके बॉश, माइक डी रिडर (विकेटकीपर), तजमीन ब्रिट्स, सुने लूस, नदीन डी क्लर्क, नोंदुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता, एनेरी डर्कसेन, मारिजाने कैप, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, डेल्मी टकर, तुमी सेखुखुने।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे मैच- 16 जून
- दूसरा वनडे मैच- 19 जून
- तीसरा वनडे मैच- 23 जून
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- एक टेस्ट मैच- 27 जुलाई से 1 जुलाई
T20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला T20 मैच- 5 जुलाई
- दूसरा T20 मैच 7 जुलाई
- तीसरा T20 मैच- 9 जुलाई
Cricket South Africa (CSA) has today named a 16-player squad for the Proteas Women’s outbound tour to India, beginning with three ICC Women’s Championship 2022-25 One-Day Internationals (ODI) and a one-off Test match between 16 June – 01 July in Bengaluru and Chennai. pic.twitter.com/p5cxH1U2d8
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) May 31, 2024