खेल जगत, डेस्क रिपोर्ट। IPL 2022 का रोमांच आज से शुरू हो रहा हैं । इस बार IPL में कुछ नया हैं जैसे की हम अभी तक 8 टीमों को खेलते देखते आये है, लेकिन इस बार 2 नयी टीमों गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को शामिल किया गया है और साथ ही आईपीएल का टाइटल स्पोंसर TATA हैं।
यह भी पढ़ें – IPL 2022: KKR की संभावित टीम जो CSK के खिलाफ आज उतरेगी मैदान में
इसका मतलब है कि TATA IPL 2022 10 टीमों के साथ खेला जायेगा और हमेशा की तरह T20 का वही जोश देखने को मिलेगा। जैसा की हम जानते है T20 में छक्कों और चौको की बरसात होती है। तो क्या आप जानते है? कि IPL में सबसे ज्यादा छक्के किस खिलाड़ी ने मारे है। एक खिलाडी जो एक तूफ़ान की तरह आते है और गेंदबाजी को अपने साथ उड़ा ले जाते है। यह खिलाडी वेस्ट इंडीज से आते है और हर T20 टूर्नामेंट में छा जाते है।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: बड़े भाई के साथ कॉलेज गए छोटे भाई का हुआ अपहरण, पुलिस ने खोजबीन शुरू की
गेल स्ट्रोम के नाम से पहचाने जाने वाले क्रिस्टोफर हेनरी गेल ही वह खिलाड़ी है जिन्होंने IPL में सबसे जायदा 357 छक्के मारे हैं। यदि इनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकने वाले खिलाड़ियों की बात करे तो दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स 252 छक्कों के साथ और रोहित शर्मा 227 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर है।