MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

IPL 2026 के लिए हुआ बड़ा ऐलान, 18 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला भारतीय बना इस टीम का बॉलिंग कोच

Written by:Neha Sharma
Published:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2026 के सीजन के लिए अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. यह घोषणा सोमवार, 14 जुलाई 2025 को की गई.
IPL 2026 के लिए हुआ बड़ा ऐलान, 18 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला भारतीय बना इस टीम का बॉलिंग कोच

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2026 के सीजन के लिए अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. यह घोषणा सोमवार, 14 जुलाई 2025 को की गई. आरोन न्यूजीलैंड के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन का स्थान लेंगे, जो पिछले दो सीजन से इस भूमिका में थे.

SRH को मिला नया बॉलिंग कोच

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘हमारे कोचिंग स्टाफ में एक शानदार इजाफा! वरुण आरोन का हमारे नए गेंदबाजी कोच के रूप में स्वागत है!’ यह नियुक्ति टीम की गेंदबाजी इकाई को नई दिशा देने और उसमें जान डालने के एक बड़े कदम के रूप में देखी जा रही है. 35 साल के वरुण आरोन ने इसी साल की शुरुआत में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. वह अपनी तूफानी गति के लिए जाने जाते थे और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते थे.

खेले 18 इंटरनेशनल मैच

उन्होंने 2011 से 2015 के बीच भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. हालांकि, चोटों के कारण उनका इंटरनेशनल करियर छोटा रहा, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उन्होंने अपनी गति और आक्रामकता से छाप छोड़ी. संन्यास के बाद आरोन टेलीविजन पर क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में भी काम कर रहे थे. अब कोचिंग की भूमिका में उनका आना एक नया अध्याय है. एक पूर्व तेज गेंदबाज के रूप में वह सनराइजर्स हैदराबाद के युवा और अनुभवी गेंदबाजों को अपनी विशेषज्ञता, अनुभव और रणनीति साझा करने में सक्षम होंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नई उम्मीद

सनराइजर्स हैदराबाद हमेशा से ही अपनी मजबूत गेंदबाजी इकाई के लिए जानी जाती रही है. वरुण आरोन जैसे अनुभवी और जोशीले पूर्व गेंदबाज का कोचिंग स्टाफ में शामिल होना टीम के लिए सकारात्मक संकेत है. फ्रैंकलिन के मार्गदर्शन में पिछले कुछ सीजनों में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. खासकर आईपीएल 2025 में टीम छठे स्थान पर रही थी. ऐसे में, वरुण आरोन की नियुक्ति से टीम को अपनी गेंदबाजी को और धार देने की उम्मीद है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वरुण आरोन सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी आक्रमण को कैसे मजबूत करते हैं और उन्हें आईपीएल 2026 में सफलता की ओर ले जाने में क्या भूमिका निभाते हैं.