श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आगाज बेहद धमाकेदार रहा। दरअसल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने न सिर्फ शानदार वापसी करते हुए मुकाबला जीता, बल्कि एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला जो शायद ही इतनी जल्दी टूटे। बता दें कि बांग्लादेश की टीम एक समय जीत के करीब दिख रही थी, लेकिन देखते ही देखते पूरी पारी बिखर गई।
दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही। शुरुआती 19 ओवरों में ही टीम ने 89 रन के अंदर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन कप्तान चरिथ असलंका ने मोर्चा संभाला और 123 गेंदों पर 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी पारी के दम पर टीम 49.2 ओवर में 244 रनों तक पहुंची।

जानिए कैसे हुआ यह करिश्मा?
दरअसल बांग्लादेश की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी तस्कीन अहमद ने की, जिन्होंने 10 ओवर में 2 मेडन डालते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं तनजीम हसन साकिब ने भी 3 विकेट लिए। श्रीलंका की पारी देखने लायक थी क्योंकि टीम ने एक समय बेहद खराब स्थिति से उबरते हुए एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन 100 रन के स्कोर के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि उन्होंने सिर्फ 5 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए। यानी 100 पर दूसरा विकेट गिरा और 105 पर आठवां।
हसरंगा और मेंडिस बने जीत के हीरो
वहीं इस प्रदर्शन के साथ श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। एक पारी में सबसे कम रन के भीतर 7 विकेट झटकने का यह रिकॉर्ड शानदार है। वहीं इससे पहले ऐसा कारनामा किसी भी टीम ने इतने कम रन के अंतराल में नहीं किया था। ये रिकॉर्ड अब लंबे समय तक श्रीलंका के नाम रहेगा। श्रीलंका की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई उनके दो स्टार गेंदबाजों वानिंदु हसरंगा और कमिंदु मेंडिस ने। हसरंगा ने 7.5 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें 2 मेडन ओवर भी शामिल रहे। वहीं कमिंदु मेंडिस ने सिर्फ 5 ओवर में 19 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए।
बाकी गेंदबाजों में दिलशान मदुशंका, महीश थीक्षणा और फर्नांडो ने 1-1 विकेट लिया। बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 35.5 ओवर में 167 रन पर सिमट गई और श्रीलंका ने 77 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली।