ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, उन्होंने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बीते दिन भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते टीम चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं, इस हार के बाद अब स्मिथ ने अपने वनडे करियर को खत्म करने का निर्णय किया है। स्मिथ ने अपने करियर के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। उनका वनडे करियर ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहा है।
एक समय ऐसा माना जाता था कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ भी तोड़ सकते हैं। हालांकि, अब उन्होंने अपने वनडे करियर को समाप्त कर दिया है। स्मिथ कई बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप स्थान पर रहे हैं। स्टीव स्मिथ का संन्यास लेने का फैसला ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

मेरे लिए हर एक पल यादगार रहा: स्टीव स्मिथ
वहीं, संन्यास का ऐलान करने के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा, “मेरे लिए हर एक पल यादगार रहा है। मेरा क्रिकेट सफर बेहद शानदार रहा। इस करियर के दौरान मैंने बहुत सारी अच्छी यादें संजोई हैं। हमने दो वर्ल्ड कप जीते, जो मेरे करियर के सबसे शानदार पल रहे। अब दूसरे खिलाड़ियों के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी करने का बेहतरीन मौका है।” चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से पहले भी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि कुछ बड़े खिलाड़ी टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के सबसे चर्चित खिलाड़ी रहे स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
स्टीव स्मिथ के करियर पर नजर डालें
स्टीव स्मिथ के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 170 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 5800 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ ने वनडे में 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। उनके सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात की जाए तो वह 164 रन रहा है। आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंटों में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के नाम कई आईसीसी ट्रॉफी हैं, जिनमें स्टीव स्मिथ का बड़ा योगदान रहा है। 2015, 2019 और 2023 के वर्ल्ड कप में स्टीव स्मिथ टीम की मजबूत कड़ी रहे हैं।