स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ एक और शानदार शतक जड़ दिया है। अब तक स्मिथ ने 139 रन बना लिए हैं। जबकि अभी भी वे क्रीज पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अब तक 454 ने रन बना लिए हैं। टीम ने अपने साथ विकेट गवा दिए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ के साथ मिचेल स्टार्क बल्लेबाजी कर रहे हैं।
स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 34वा शतक बनाया है। जबकि भारत के खिलाफ उनका यह 11वां शतक है। वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने यह पांचवा शतक अपने नाम किया है।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अब तक 454 रन बना चुका
Australia की ओर से कप्तान पेट कमिंस ने 50 रन का योगदान दिया। पेट कमिंस को रविंद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया। जडेजा ने नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों कमिंस को कैच आउट करवाया और स्टीव स्मिथ और कमिंस के बीच की पार्टनरशिप को तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन में 311 रन बना लिए थे, उनकी टीम ने छह विकेट गवाए थे। वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अब तक 454 रन बना चुका है। दूसरे दिन अभी ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक विकेट गवाया है।
जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक बनाया। उस्मान ख्वाजा और मारनेस लाभुसेन ने भी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए है।