भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए यह शानदार खबर है। दरअसल, पिछले साल भारत के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने रिटायरमेंट की घोषणा की थी, लेकिन अब उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया है और एक बार फिर भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। सुनील छेत्री एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इस बात की जानकारी भारतीय फुटबॉल टीम द्वारा दी गई है।
भारतीय फुटबॉल टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी साझा की गई कि सुनील छेत्री मार्च महीने में ही अपना अगला मैच खेलते हुए भारत के लिए मैदान में उतरेंगे। यह भारतीय फैंस के लिए बेहद खुशी की खबर है।
किस तारीख को खेलते हुए दिखाई देंगे?
एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला 25 मार्च को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेला जाएगा। इस मैच में सुनील छेत्री भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। यह एशियन कप क्वालीफायर्स का तीसरे राउंड का मुकाबला होगा। इस राउंड में भारत, बांग्लादेश, हांगकांग और सिंगापुर को ग्रुप सी में रखा गया है। 25 मार्च को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी, और इस मुकाबले में सुनील छेत्री भी खेलते हुए दिखाई देंगे।
Manolo Márquez names the India squad for March FIFA Window 🇮🇳
🗣️ Márquez: “The qualification for the Asian Cup is very crucial for us. Given the importance of the tournament and the matches ahead, I discussed with Sunil Chhetri about making a comeback to strengthen the National… pic.twitter.com/TlwShiL7hb
— Indian Football Team (@IndianFootball) March 6, 2025
भारत का परचम विश्व में लहराया
फुटबॉल में सुनील छेत्री के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने भारत का परचम लहराया है और वह भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 94 गोल किए हैं। विश्व में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में सुनील छेत्री चौथे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली दाई का नाम शामिल है। यही वजह है कि वह न केवल भारत में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी बेहद पसंद किए जाते हैं। पहले उन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी वापसी की तारीख तय कर दी है।





