फिर चर्चा का विषय बनी पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की कमेंट्री, जानिए किसे कहा – ‘यह बेहद खराब क्रिकेट है’

भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर किसी न किसी वजह के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। दरअसल उनके बयान अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय रहते हैं। पिछले कुछ समय से सुनील गावस्कर अपनी कमेंट्री को लेकर भी चर्चा में है।

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऋषभ पंत को लेकर कमेंट्री में बेहद गुस्से वाला अंदाज दिखाया था। सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत पर जमकर गुस्सा उतारा था और कमेंट्री से ही उन्हें ‘स्टूपिड स्टूपिड’ कहा था। इसके बाद से ही सुनिल गावस्कर की कमेंट्री चर्चा में रहती आई है। हाल ही में अब नया मामला सामने आया है जिसमें सुनील गावस्कर की आईपीएल की कमेंट्री पर चर्चा देखने को मिल रही है।

दरअसल यह घटना शनिवार को खेले गए मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मुकाबला की बताई जा रही है। जहां मुंबई इंडियंस की फील्डिंग को लेकर सुनील गावस्कर आगबबूला हो गए और फील्डर को कमेंट्री से ही खरी खोटी सुना डाली।

MP

क्या है पूरा मामला?

दरअसल साईं सुदर्शन बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक रन लेने के लिए शॉर्ट खेला और वह धीरे-धीरे दौड़ने लगे।लेकिन इसी दौरान मुंबई इंडियंस के फील्डर नमन धीर ने रन आउट करने के लिए स्टांप पर थ्रो लगा दिया। लेकिन यह थ्रो बेकअप फील्डर के पास से गुजर कर चार रनों के लिए बाउंड्री तक पहुंच गया। जिसके बाद सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस के फील्डर को आड़े हाथों लिया। सुनील गावस्कर ने कहा कि यह बेहद ही खराब क्रिकेट है। दूसरी ओर सुनील गावस्कर साईं सुदर्शन की सुस्त दौड़ से भी बेहद नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि “यह बेहद खराब क्रिकेट है, दीपक चाहर के नाखुश होने में कोई हैरानी नहीं है। उनके खाते में पांच जुड़ गए।”

पहले भी इन वजह से चर्चा में रहे थे

सुनील गावस्कर आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। पहले बॉर्डर का गावस्कर ट्रॉफी के समय उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर कमेंट्री में स्टूपिड स्टूपिड स्टूपिड कहा था। पंत ने बेहद खराब शॉट खेल कर अपना विकेट गवा दिया था, जिससे सुनील गावस्कर नाराज नजर आए थे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया था की सुनील गावस्कर के इस तरह के बयान से भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने उनके खिलाफ बीसीसीआई से कंप्लेंट भी की थी और बीसीसीआई से यह गुजारिश की गई थी कि ऐसे शब्दों पर कड़ा एक्शन लिया जाए। हालांकि एक बार फिर रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस को लेकर सुनील गावस्कर ने यह शब्द कहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या सुनील गावस्कर के इस रवैया से फिर रोहित शर्मा नाराज होंगे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News