MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

भारतीय कप्तान पर क्यों आग बबूला हुए सुनील गावस्कर? बोले – ‘उनके दिमाग में क्या चल रहा था? सच कहूं…

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में शुभमन गिल रन आउट हो गए, लेकिन इस रन आउट के बाद भारतीय टीम बुरी तरह से बिखर गई। वहीं भारतीय कप्तान के रन आउट पर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर बुरी तरह गुस्सा हो गए हैं। उन्होंने शुभमन गिल के रन आउट को आत्मघाती बता दिया है।
भारतीय कप्तान पर क्यों आग बबूला हुए सुनील गावस्कर? बोले – ‘उनके दिमाग में क्या चल रहा था? सच कहूं…

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। यह मुकाबला निर्णायक होने वाला है। भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को ड्रॉ करने की कोशिश कर रहा है, जबकि इंग्लैंड की टीम भारत को हराकर सीरीज जीतने की कोशिश कर रही है। मुकाबले में पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इंग्लैंड का यह निर्णय सही साबित भी हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 204 रन बनाए। भारत ने अपने 6 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। खेल खत्म होने तक क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर और करुण नायर 52 रन बनाकर खेल रहे थे।

भारतीय टीम इस मुकाबले में बेहद ही शानदार जा रही थी, लेकिन शुभमन गिल के विकेट ने पूरा मैच ही पलट दिया। दरअसल, इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रन आउट हो गए। वह सिंगल लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं, उनके विकेट गंवाने पर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया।

कप्तान की गलती को आत्मघाती बताया

दरअसल, सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान की गलती को आत्मघाती बताया। उन्होंने यह भी कहा कि मैच के लिहाज से यह भारत के लिए सबसे बड़ा झटका था। सुनील गावस्कर ने कहा कि ‘यह आत्मघाती था। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। जब गिल सिंगल लेने की कोशिश कर रहे थे, तो उस समय उनके दिमाग में क्या चल रहा था। सच कहूं तो उसमें कोई रन नहीं था। यह एक बहुत बड़ा झटका है। आप देख ही सकते हैं, गिल उम्मीद कर रहे थे कि गेंदबाज स्टंप को मिस कर देगा।’

दरअसल, शुभमन गिल इस मुकाबले में बेहद ही शानदार नजर आ रहे थे। नॉन-स्ट्राइक एंड पर साई सुदर्शन भी बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन शुभमन गिल ने एटकिंसन की गेंद पर सिंगल लेने की कोशिश की। जैसे ही गिल बीच क्रीज में पहुंचे, साई सुदर्शन ने उन्हें मना कर दिया, जिससे चलते शुभमन गिल ने अपना विकेट गंवा दिया।

करुण नायर से बड़ी पारी की उम्मीद

इस मैच में एक बार फिर इंग्लैंड ने मजबूत पकड़ बना ली है। हालांकि पिछले मैच में जिस खिलाड़ी को भारत ने ड्रॉप किया था, उसे इस बार एक बार फिर मौका दिया गया है। इस मैच में करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी की है। करुण नायर ने अर्धशतकीय पारी खेली है और अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं। उनके साथ में वाशिंगटन सुंदर भारत की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पहले दिन के खेल में बारिश ने बेहद ज्यादा परेशान किया। गीली आउटफील्ड ने बार-बार मैच को रोक दिया। दूसरे सत्र में केवल 6 ही ओवर फेंके जा सके। इसी सत्र में भारत को शुभमन गिल का अहम विकेट गंवाना पड़ा। तीसरे सत्र का खेल भी पूरा नहीं हो सका। हालांकि यह देखना दिलचस्प रहेगा कि करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर भारत को पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर बनाने में मदद करते हैं।