आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर मुकाबला पंजाब किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। दरअसल टीम ने मुल्लांपुर में खेले गए इस अहम मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 8 विकेट से हार का सामना किया। वहीं फैंस को जहां एक टक्कर वाला मुकाबला देखने की उम्मीद थी, वहीं पंजाब की बैटिंग पूरी तरह से फ्लॉप रही। दरअसल इस हार के बाद टीम की रणनीति, कप्तानी और बल्लेबाजों की सोच पर कई बड़े सवाल उठने लगे हैं।
दरअसल मैच के दौरान ही कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने पंजाब की बल्लेबाजी को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी। जैसे ही कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं उस समय सुनील गावस्कर बोले “ये कोई शॉट नहीं था, ये तो वाइल्ड स्विंग था। इस स्टेज पर इस तरह का शॉट खेलना आत्महत्या जैसा है।” दरअसल उन्होंने कहा कि जब टीम दबाव में हो और दो विकेट पहले ही गिर चुके हों, तो ऐसे गैरजिम्मेदाराना शॉट की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। गावस्कर की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है।

RCB की टीम ने किया कमाल!
दरअसल आरसीबी ने क्वालीफायर 1 के मैच में हर विभाग में अपना दम दिखाया। पहले गेंदबाजों ने पंजाब को सिर्फ 101 रनों पर रोक दिया, जिसमें हेजलवुड और सुयश शर्मा ने कसी हुई गेंदबाजी की। फिर बल्लेबाजी में विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। फिल सॉल्ट ने एक और हाफ सेंचुरी लगाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इस जीत के साथ आरसीबी ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया, और फैन्स को उम्मीद है कि इस बार पहला खिताब जीतेगी। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फाइनल का मुकाबला आसान नहीं रहेगा। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग फाइनल से सिर्फ एक कदम दूर रह गई। हालांकि पंजाब के पास अब एक और मौका रहेगा लेकिन क्वालिफाइड 2 में पंजाब अगर हारती है तो वह आईपीएल के खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाएगी।
क्या अभी भी चैंपियन बन सकती है पंजाब किंग्स?
दरअसल हार के बावजूद पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 की रेस अभी खत्म नहीं हुई है। उन्हें एक और मौका मिलेगा क्वालिफायर 2 में, जहां उनका सामना एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से होगा। यानी अगर पंजाब अगले मैच में जीत दर्ज करती है, तो उन्हें फाइनल में फिर से आरसीबी के खिलाफ उतरने का मौका मिलेगा। लेकिन अगर टीम को फाइनल तक पहुंचना है, तो श्रेयस अय्यर और उनके बल्लेबाजों को मानसिक रूप से मजबूत होकर उतरना होगा। क्योंकि एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला है दोनों ही टीम में इस सीजन में ज़बरदस्त फ़ॉर्म में नजर आ रही है अगर मुंबई इंडियंस मुकाबला जीती है या गुजरात टाइटंस जीतती है तो उन्हें पंजाब किंग्स के साथ क्वालीफायर 2 खेलना होगा ऐसे में पंजाब की टीम की नजरे आज होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले पर भी रहेगी।