इस खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, इस हरकत के चलते लगा इतना बड़ा जुर्माना!

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी दिग्वेष राठी (Digvesh Rathi) पर बुरी तरह गुस्सा हो गए। दरअसल, उन्होंने पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने "नोटबुक सेलिब्रेशन" किया। यह सेलिब्रेशन चर्चा में आ गया, जिसके बाद दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन्हें फटकार लगाई।

इस समय देश में आईपीएल का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर नए-नए वीडियो वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी दिग्वेष राठी विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाड़ी प्रियांशु आर्य को आउट करने के बाद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया उन्होंने नोटबुक में प्रियांश आर्य का नाम दर्ज किया और उसे फाड़ दिया। लेकिन इस सेलिब्रेशन के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने गेंदबाज को जमकर फटकार लगाई।

दरअसल, लखनऊ और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में दिग्वेष राठी (Digvesh Rathi) ने दो विकेट चटकाए। लखनऊ की टीम से वह सबसे सफल गेंदबाज रहे, हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम पंजाब किंग्स को नहीं हरा सकी। पंजाब ने लखनऊ की टीम को 8 विकेट से हरा दिया।

दिग्वेष राठी के इस सेलिब्रेशन को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) गुस्सा हुए

दिग्वेष राठी के इस सेलिब्रेशन को लेकर सुनील गावस्कर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर पिछली गेंद पर चौका या छक्का लगने के बाद इस तरह का विकेट गिरता, तो मैं इस सेलिब्रेशन के समर्थन में होता। लेकिन बेहतर गेंदबाज के पास छह गेंदें होती हैं। अगर आप पांच डॉट गेंद डालते हैं और अंतिम गेंद पर विकेट मिलता है, और फिर ऐसा कुछ करते हैं, तो यह मेरी समझ से बाहर है। इस तरह के जेस्चर का मतलब है कि आपको विकेट मिलने की उम्मीद नहीं थी और जब मिल गया, तो आप दिखावा करने की कोशिश कर रहे हैं।”

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मात्र 171 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, पंजाब का पहला विकेट प्रियांश आर्य के रूप में गिरा। टीम को मिले इस पहले विकेट की खुशी जाहिर करने के लिए दिग्वेष राठी (Digvesh Rathi) दौड़कर प्रियांश के पास गए और उनके बगल में चलते हुए “नोटबुक सेलिब्रेशन” करते नजर आए।

25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया

हालांकि, अंपायर ने भी इस पर नाराजगी जताई और उन्हें चेतावनी दी। वहीं, आईपीएल कमेटी की ओर से दिग्वेष राठी पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया। बता दें कि यह सेलिब्रेशन वेस्टइंडीज के गेंदबाज केसरिक विलियम्स का पसंदीदा सेलिब्रेशन है। उन्होंने विराट कोहली को आउट करने के बाद भी इसी तरह का सेलिब्रेशन किया था।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News