Wed, Dec 24, 2025

सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी IPL 2025 का खिताब! जानिए किस टीम का किया जिक्र

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल 2025 में अब तक मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई की टीम ने अब तक 11 मुकाबलों में से सात मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जगह बनाई है। वहीं इसी बीच क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने मुंबई को इस बार चैंपियन का दावेदार नहीं माना है। उन्होंने किसी और टीम को आईपीएल का विजेता माना है।
सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी IPL 2025 का खिताब! जानिए किस टीम का किया जिक्र

आईपीएल 2025 का सीजन अब लगभग समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और धीरे-धीरे टॉप टीमों की तस्वीर भी साफ हो रही है। जैसे-जैसे सीजन खत्म हो रहा है, वैसे ही अब बड़े-बड़े दिग्गज आईपीएल के विजेता की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी चैंपियन की भविष्यवाणी की है। यह सुनकर आप चौंक सकते हैं कि सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस को इस बार का विजेता नहीं बताया है।

सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2025 का प्रबल दावेदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को माना है। उन्होंने बताया कि आरसीबी की ऑलराउंड ताकत और निरंतर प्रदर्शन को देखते हुए इस बार यह टीम विजेता बन सकती है। गावस्कर के मुताबिक टीम हर मैदान पर जीत दर्ज कर रही है और उसने साबित किया है कि वह चैंपियन बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्रबल दावेदार

दरअसल, सुनील गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को बेहद ताकतवर बताया है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में दमदार बल्लेबाजी और फील्डिंग की है। मुंबई इंडियंस उनके करीब है, लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने खेल में तेजी पकड़ी है। सवाल यह है कि क्या वह इसे बरकरार रख पाएगी, क्योंकि उन्हें अब तीन कठिन मुकाबले खेलने हैं। इस लय को कैसे बनाए रखना है, यह महत्वपूर्ण होगा। लेकिन हां, आरसीबी निश्चित रूप से खिताब की चहेती है। हालांकि सुनील गावस्कर ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब पॉइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस की टीम पहले स्थान पर है।

क्या RCB कर पाएगी कमाल?

जानकारी दे दें कि अब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को एक-एक मुकाबला और जीतना है, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम को भी एक मुकाबला और जीतना है। अगर तीनों टीमें अपने-अपने मुकाबले जीत लेती हैं, तो क्वालीफायर में पहुंच जाएंगी। हालांकि अब नंबर वन और नंबर टू की लड़ाई बेहद अहम रहेगी। हाल ही में गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है, जबकि मुंबई की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है। अब देखना होगा कि क्या आरसीबी इन दोनों टीमों को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंचती है और अगर टीम पहले स्थान पर पहुंचती है, तो क्या वह फाइनल में पहुंचेगी और खिताब जीतेगी।